IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा पर कार्रवाई, कुत्ता घुमाने के लिए खाली करवाती थी स्टेडियम | Sanmarg

IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा पर कार्रवाई, कुत्ता घुमाने के लिए खाली करवाती थी स्टेडियम

नई दिल्ली: अपने कुत्ते को घुमाने के लिए दिल्ली में पूरा स्टेडियम खाली करवा देने वाली IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा पर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्हें अनिवार्य रूप से सरकार ने सेवानिवृत्त कर दिया है। कई मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। रिंकू दुग्गा 1994 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर की अधिकारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक रिंकु दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में स्वदेशी मामलों के प्रधान सचिव के रूप में तैनात किया गया था। अरुणाचल प्रदेश सरकार में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी को सरकार ने अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है। बुधवार(27 सितंबर) को यह जानकारी दी।

साल 2022 का है मामला

पिछले साल मार्च महीने में आईएएस दंपत्ति रिंकू दुग्गा और उनके पति संजीव खिरवार दिल्ली में ही पोस्टेड थे। इस बीच उनकी तस्वीरें सामने आई। जिसमें दोनों अपने कुत्ते के साथ दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में टहलते हुए दिखे। स्टेडियम के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पूरा ग्राउंड खाली करने को कह दिया जाता है, ताकि संजीव और उनकी पत्नी वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें। इससे ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में दिक्कत पैदा हो रही थी। ये सभी आरोप सही पाए गए।

लद्दाख-अरुणाचल प्रदेश में किया था ट्रांसफर

इसके बाद विवाद बढ़ने पर संजीव ने सफाई दी। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया था। उन्होंने ये तो कबूला था कि वह कभी-कभी कुत्ते को वहां टहलाने लेकर जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया था कि इससे एथलीट्स की प्रैक्टिस में किसी तरह की रुकावट आती है। उस समय सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश और उनके पति संजीव खिरवार का लद्दाख में ट्रांसफर कर दिया था। मामला तो उस समय शांत हो गया लेकिन वे दोनों केंद्र सरकार की नजर में आ गए थे। अब केंद्र सरकार ने उनपर कार्रवाई कर दी है।

Visited 130 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर