असम में पत्नी का गला रेता, कटा सिर लेकर थाने पहुंच गया बुजुर्ग

पुलिस से कहा कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया जाये
Aasam
पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा बुजुर्ग
Published on

गुवाहाटी : असम के चिरांग जिले में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पत्नी का गला रेतकर जान से मारने के बाद उसके कटे सिर को लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस से कहा कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया जाये। घटना शनिवार रात की है। बुजुर्ग की पहचान बितीश हाजोंग के रूप में हुई है। पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार में ले लिया है जबकि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, हत्या के कारण के बारे में पूछे जाने पर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हम फिलहाल कुछ नहीं कह सकते। हमें जांच पूरी होने का इंतजार करना होगा।

रोज होता था झगड़ा ः पुलिस की शुरुआती जांच में मालूम हुआ कि पति पत्नी के बीच काफी लंबे समय से लड़ाई हो रही थी। इनके झगड़े से पड़ोस भी परेशान था। आरोपित बुजुर्ग पति दिहाड़ी मजदूरी करता है।. शनिवार को भी उसका पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। बताया जाता है कि इस दौरान उसने अपना आपा खो दिया और पत्नी की हत्या कर दी।

साइकिल पर कटे सिर रखकर थाने गया था बुजुर्ग : पुलिस के अनुसार आरोपी शख्स अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर अपने साइकिल पर रखकर थाने पहुंचा था। उसने थाने में जाकर वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और शव तथा हत्या में उपयोग में लाए गये हथियार को जब्त कर लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in