मोदी और मुइज्जू की मौजूदगी में भारत-मालदीव के बीच होने जा रहा बड़ा समझौता...

पीएम मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत करते हुए मोहम्मद मुइज्जू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत करते हुए मोहम्मद मुइज्जू
Published on

नई दिल्‍ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को मालदीव पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की यह मालदीव की तीसरी यात्रा है। मोहम्मद मुइज्जू सरकार के कार्यकाल में यह यात्रा इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बाद पहली बार हो रही है।

मालदीव रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, मैं राष्ट्रपति मुइज्जू और मालदीव की अन्य राजनीतिक नेतृत्व से मिलने को लेकर उत्सुक हूं। हमारा उद्देश्य है-व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाना और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थायित्व सुनिश्चित करना।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू जब सत्ता में आए थे, तब उनका नारा था ‘इंडिया आउट’। भारत के खिलाफ खुलेआम बोलने वाले मुइज्जू ने चीन को गले लगाया था, लेकिन अब हालात पलट गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के मालदीव दौरे के दौरान सब कुछ बदला-बदला नजर आया। रिश्तों में ठंडापन नहीं, गर्मजोशी थी। मालदीव की सड़कों पर मोदी की तस्वीरें थीं और उनकी झोली में भारत से ढेर सारे तोहफे। भारत ने मालदीव को सीधे 4,850 करोड़ रुपए की लाइन ऑफ क्रेडिट देने का समझौता किया। इसके साथ एलओसी पर मालदीव की कर्ज भुगतान शर्तें आसान की गईं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in