कक्षा में बैठे-बैठे 9वीं के छात्र की हुई मौत, डॉक्टर ने बताई इसकी वजह

कक्षा में बैठे-बैठे 9वीं के छात्र की हुई मौत, डॉक्टर ने बताई इसकी वजह
Published on

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में 9वीं कक्षा के छात्र की कक्षा में बैठे-बैठे ही मौत हो गई। वह अचानक से पढ़ाई करते समय जमीन पर गिर गया। छात्र को उठाने की बहुत कोशिश की गई पर छात्र नहीं उठा। बताया जा रहा है कि बच्चे की मौत की वजह हार्ट अटैक है।

दरअसल, लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल (अलीगंज ब्रांच) का बताया जा रहा है। जहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाले आतिफ बेहोश की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। वह क्लास में पढ़ते-पढ़ते बेहोश हो गया और बेंच से नीचे गिर गया। आखिर उसे क्या हुआ था। आनन-फानन में टीचर छात्र को अस्पताल ले जाने गले, लेकिन आतिफ ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

क्या कहा डॉक्टरों ने ?

बच्चे की मौत के बाद जब स्कूल का स्टॉफ उसे अस्पताल लेकर पहंचा तो शुरूआती जांच में डॉक्टर भी नहीं समझ सके कि आखिर आतिफ की मौत किस वजह से हुई है। बताया जाता है कि छात्र को सीपीआर के जरिए बचाने की कोशिश की गई लेकिन यह तकनीक भी काम नहीं आई। हालांकि बाद में जांच के बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की है। डॉक्टर के मुताबिक, ऐसे बच्चे जिनमें आनुवंशिक बीमारी हो या कावासाकी रोग का सामना कर रहे हों तो कोलेस्ट्राल की मात्रा अधिक हो जाती है। जिसके कारण अचानक से वह हार्ट अटैक के शिकार हो जाते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in