देश में कोरोना के 6800 सक्रिय मामले, 68 मौतें

भारत में कोरोना के कई नये वैरिएंट मौजूद
देश में कोरोना के 6800 सक्रिय मामले, 68 मौतें
Published on

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के बीच सक्रिय मामलों की संख्या 6815 पहुंच गयी है। अबतक 68 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। हर दिन औसतन करीब 4-5 मरीजों की मौत हो रही है। वहीं देश में कोरोना के हर दिन 400 से ज्यादा नये मामलं आ रहे हैं। देश में पिछले 8 दिन में कोरोना के 3045 मामलश् बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में 324 नए मामले सामने आए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 2053 मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के नये वैरिएंट्स से 12 राज्यों में 68 मरीजों की मौत हुई हैं। सोमवार को केरल, दिल्ली और झारखंड में 1-1 मरीज की मौत हो गयी। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 मौतें हुई हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को 3 डॉक्टर सहित 6 नये मामले सामने आये। इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है।

कोरोना का एक्सएफजी वैरिएंट दे रहा इम्यूनिटी को चकमा

ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट जेएन.1 के अलावा भारत में और भी नये वैरिएंट मौजूद हैं जो कि संक्रमण में वृद्धि का कारण है। भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्शियम (इन्साकॉग) के अनुसार भारत में अब तक नये उभरते एक्सएफजी वैरिएंट के भी 163 मामले पाये गये हैं। इस नये वैरिएंट के कारण कितना जोखिम हो सकता है, इस बारे में भी जानना बहुत जरूरी है ताकि इसकी गंभीरता को समझा जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in