तुर्किये के ‘स्की रिसॉर्ट’ में होटल में आग, 66 की मौत

तुर्किये के ‘स्की रिसॉर्ट’ में होटल में आग, 66 की मौत
Published on

अंकारा : तुर्किये में एक लोकप्रिय 'स्की रिसॉर्ट' में एक होटल में आग लगने से 66 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार तड़के लगी आग में 51 अन्य लोग घायल हो गए। बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट में 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल के रेस्तरां में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो पीड़ितों की मौत हो गई। कुछ लोगों ने चादरों और कंबलों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश की। होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। होटल में धुआं भर गया था, जिससे मेहमानों के लिए आग से बचने का रास्ता ढूंढना मुश्किल हो गया। सरकार ने जांच के लिए छह अभियोजकों को नियुक्त किया है। अनुमान है कि होटल के बाहरी हिस्से पर लकड़ी के ढांचे से आग तेजी से फैली होगी। 161 कमरों वाला यह होटल एक ऊंची चट्टान के पास स्थित है, जिससे आग पर काबू पाने के प्रयासों में बाधा आ रही है। कार्तलकाया, इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। तुर्किये में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं और इस दौरान क्षेत्र के होटल आम तौर पर भरे हुए रहते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in