बर्फानी बाबा अमरनाथ के दर्शन को 6,365 श्रद्धालु रवाना

बम बम भोले के जयकारों से गूंजा जम्मू-कश्मीर
बाबा अमरनाथ के दर्शन को जाते श्रद्धालु
बाबा अमरनाथ के दर्शन को जाते श्रद्धालु -
Published on

जम्मू (जे के ब्यूरो) : दक्षिण कश्मीर हिमालय में अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए 1,499 महिलाओं और 441 बच्चों सहित 6,365 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शनिवार को भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि 135 साधुओं और साध्वियों सहित तीर्थयात्री शनिवार तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग-अलग काफिलों में अनंतनाग के नुनवान-पहलगाम और गंदेरबल के बालटाल आधार शिविरों के लिए रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया कि 3,514 तीर्थयात्री 119 वाहनों के काफिले में पहलगाम के लिए रवाना हुए, जबकि 92 वाहनों में यात्रा कर रहे 2,851 तीर्थयात्री बालटाल मार्ग से रवाना हुए। अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 38 दिवसीय वार्षिक यात्रा 3 जुलाई को दोनों मार्गों से शुरू हुई थी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। अब तक 2.75 लाख से अधिक तीर्थयात्री इस मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 28 जुलाई से होगी शुरू

जम्मू कश्मीर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुंछ जिले में आगामी 13 दिवसीय बूढ़ा अमरनाथ तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की। पुलिस उप महानिरीक्षक तेजिंदर सिंह ने पुंछ में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। प्रवक्ता ने कहा,‘पहला जत्था 28 जुलाई को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुंछ की मंडी तहसील की ओर बढ़ेगा।’ जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कुमार ने अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए भगवती नगर और जम्मू रेलवे स्टेशन पर सहायता डेस्क और पंजीकरण काउंटर स्थापित करने का निर्देश दिया। प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी और पुंछ के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे मार्ग पर बिजली आपूर्ति, पेयजल, लंगर, पार्किंग, वाटरप्रूफ टेंट और शौचालय सहित आवश्यक सुविधाओं के साथ पर्याप्त आवास सुनिश्चित करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in