5 साल के बच्चे ने ऐसे पढ़ा हनुमान चालीसा की बना दिया रिकॉर्ड !

5 साल के बच्चे ने ऐसे पढ़ा हनुमान चालीसा की बना दिया रिकॉर्ड !
Published on

नई दिल्‍ली : पंजाब के बठिंडा में रहने वाले पांच साल के बच्‍चे ने एक मिनट 35 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही इस नन्‍हें बालक गीतांश गोयल ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गीतांश की इस उपलब्धि पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी काफी खुश हैं। यही वजह है कि उन्‍हें 30 अगस्‍त को राष्‍ट्रपति भवन में सम्‍मानित करने का फैसला किया गया है।
इससे पहले भी पांच साल के बच्चे ने …
साल 2018 में झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले एक पांच वर्षीय बच्‍चे युवराज ने एक मिनट और 55 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा था। तब उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। चार साल बाद यानी 2022 में युवराज के रिकॉर्ड को गीतांश ने तोड़ दिया। महज एक सेकंड से उसने यह खिताब अपने नाम किया। गीतांश ने तब एक मिनट और 54 सेकंड में हनुमान चालीसा पढ़ी थी। अब गीतांश ने खुद के ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक मिनट 35 सेकंड में हनुमान चालीसा पढ़ नया रिकॉर्ड बना दिया है।
परिवार बेटे की उपलब्धि से उत्साहित

गीतांश का परिवार बेटे की इस उपलब्धि से काफी उत्‍साहित है। आमतौर पर इतनी कम उम्र में हनुमान चालीसा को याद कर पाना ही बेहद मुश्किल माना जाता है लेकिन इस बच्‍चे को हनुमान चालीसा केवल याद ही नहीं है बल्कि उसने बेहद तेजी से बजरंग बली का पाठ करने का रिकॉर्ड बना दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in