5 साल की बच्ची ने पेश की मिसाल, कैंसर पीड़िता को दान किए बाल

5 साल की बच्ची ने पेश की मिसाल, कैंसर पीड़िता को दान किए बाल
Published on

नागपुर: कैंसर पीड़ित महिला के लिए त्रिपुरा की पांच साल की बच्ची ने कमाल कर दिया। इस नन्ही से उम्र में बच्ची ने कुछ ऐसा करके दिखा दिया। जिससे लोग उसकी तारीफ करने लगे। दरअसल, नागपुर राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में कैंसर से पीड़ित महिला संघमित्रा शालिग्राम का इलाज किया जा रहा था। कीमोथेरेपी के बाद उनके सारे बाल झड़ गए। जिसके बाद वह हेयर ट्रांसप्लांट कराना चाहती थी। संघमित्रा का अनुरोध बेंगलुरु स्थित एक एनजीओ द्वारा बाराडोवाली, अगरतला के निवासी और अनुसूया के पिता अनिमेष घोष को भेजा गया था। अनुसूया के परिवार ने उनके जरूरत को समझते हुए एक फैसला लिया। उन्होंने अपनी बच्ची का बाल कटवाकर संघमित्रा को भेज दिया। बता दें कि अनुसूया घोष त्रिपुरा के शिशु बिहार स्कूल की छात्रा है।

अनुसूया की मां ने क्या कहा ?

अनुसूया की मां सीमा चकमा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमें बेंगलुरु स्थित एक एनजीओ के माध्यम से नागपुर कैंसर संस्थान में इलाज करा रही महिला के बारे में पता चला। हमने अपनी बेटी के लंबे बालों को उसके हेयर ट्रांसप्लांट के लिए दान करने का फैसला किया। यदि उसके बालों का उपयोग कैंसर रोगी के बाल प्रत्यारोपण के लिए किया जाता है, तो हम आभारी होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या अनुसूया मदद के लिए तैयार हैं, सीमा ने कहा कि वह वास्तव में इस नेक काम के लिए अपने लंबे बाल दान करने को लेकर उत्साहित हैं। मैं और मेरे पति छोटी-छोटी सामाजिक सेवाओं में लगे हुए हैं। इसलिए, हमने यह कदम उठाने के बारे में सोचा और अनुसूया अपने बाल दान करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। इसके बाद बच्ची ने अपने बालों को कैंसर पीड़ित महिला के लिए दान कर दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in