

जम्मू (जे के ब्यूरो) : दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए भारी बारिश के बावजूद 3,536 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था मंगलवार को जम्मू से रवाना हुआ। यह यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और इसके शुरू होने के बाद से अब तक 3 लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में 3,536 तीर्थयात्रियों का 20वां जत्था 132 वाहनों में सवार होकर सोमवार देर रात 3ः33 बजे से मंगलवार तड़के 4ः09 बजे बीच भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। इस जत्थे में 2,601 पुरुष, 822 महिलाएं, 11 बच्चे और 102 साधु-साध्वियां शामिल थे। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों का पहला काफिला 48 वाहनों में 1,250 तीर्थयात्रियों को लेकर गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर के छोटे लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुआ, जबकि 84 वाहनों में 2,286 तीर्थयात्रियों को लेकर दूसरा काफिला अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा पर निकला।
पिछले कुछ दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट देखी गयी है। दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए 18 जुलाई को 16वें जत्थे में 7,908 तीर्थयात्री रवाना हुए, जबकि 19 जुलाई को 17वें जत्थे में 6,365 तीर्थयात्री रवाना हुए।