कोरोना से पिछले 24 घंटे में 3 की मौत, सक्रिय मामले 7154 के पार

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक हफ्ते में कोरोना से 30 लोगों की जान गयी है
कोरोना से पिछले 24 घंटे में 3 की मौत, सक्रिय मामले 7154 के पार
Published on

नई दिल्ली : देश के 30 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7154 पहुंच गयी है। एक हफ्ते से औसतन हर दिन 400 नये मामले सामने आये हालांकि बुधवार को केवल 33 मामले दर्ज हुए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 2165 मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक हफ्ते में कोरोना से 30 लोगों की जान गयी है। नये वैरिएंट से अब तक 77 मौतें हुई हैं। बुधवार को 3 लोगों ने जान गंवायी। महाराष्ट्र में 2, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 1-1 मरीज की मौत हुई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 21 मौतें हुई हैं। देश में कोरोनावायरस के मामलों और मौतों की संख्या तेजी से बढ़ने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले सभी मंत्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है।

इंदौर में 52 वर्षीय महिला की मौत

इंदौर में टीबी और अन्य रोगों से पहले ही जूझ रही 52 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मौत हो गयी है। जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी अंशुल मिश्रा ने बताया कि महिला ने शहर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में बुधवार को आखिरी सांस ली। उन्होंने बताया कि रतलाम की रहने वाली यह महिला पिछले कई साल से टीबी, दमा और मधुमेह की मरीज थी। सर्दी-खांसी की समस्या बढ़ने पर उसे दो दिन पहले एमआरटीबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान वह कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी थी। जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि दम तोड़ने वाली यह बुजुर्ग महिला किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या से पहले ही जूझ रही थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in