₹252 करोड़ MD केस: सोशल मीडिया स्टार ओरी को समन

मुंबई पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि को ₹252 करोड़ के ड्रग्स केस में समन भेजा है।
₹252 करोड़ MD केस: सोशल मीडिया स्टार ओरी को समन
Published on

मुंबई : मुंबई पुलिस ने बुधवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि को ₹252 करोड़ के ड्रग्स केस में समन भेजा है। ANI के मुताबिक, ओरी को कल सुबह 10 बजे एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है।

इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि शेख – कथित ड्रग डीलर जिसे पिछले महीने दुबई से डिपोर्ट किया गया था – द्वारा बताए गए फिल्म और फैशन सेलिब्रिटी से जांच जारी रहने पर पूछताछ हो सकती है। यह मामला मार्च 2024 का है, जब पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक खेत में बनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से 126.14 kg मेफेड्रोन, जिसे आमतौर पर 'MD' के नाम से जाना जाता है, जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग ₹252 करोड़ थी।

सोमवार को, शहर की पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख की कस्टडी ले ली। वह अभी एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट की कस्टडी में है।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख ने दावा किया था कि वह फिल्म और फैशन सेलेब्रिटीज़ के साथ-साथ गैंगस्टर्स के लिए देश और विदेश में रेव पार्टियां ऑर्गनाइज़ करता था। मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने कहा कि शेख द्वारा ऑर्गनाइज़ की गई शानदार पार्टियों में कथित तौर पर नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर समेत कई हाई-प्रोफाइल लोग शामिल होते थे।

मुंबई कोर्ट में अपनी रिमांड एप्लीकेशन में, पुलिस ने कहा कि प्रोड्यूसर अब्बास-मस्तान, रैपर लोका, ओरी जैसे कुछ दूसरे सेलेब्रिटीज़ और NCP लीडर ज़ीशान सिद्दीकी भी कथित तौर पर पार्टियों में मौजूद थे, ऐसा सोर्स ने बताया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in