नयी दिल्ली : मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश से बहुत भारी बारिश होगी हालांकि 25 राज्यों में अगले पांच दिन तक ज्यादा बारिश के संकेत नहीं हैं। इस बीच उत्तराखंड, हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश और भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं में क्रमशः 250 और 52 लोगों की मौत हुई है। दोनों राज्यों में करीब 10 हजार घर तबाह हो गये।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून के इस सीजन में उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों सामान्य से 13 फीसदी कम बारिश हुई। बिहार में 25 फीसदी कम, मध्य प्रदेश में 10 फीसदी कम बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा केरल, झारखंड, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में भी कम बारिश हुई। इसकी वजह अल-नीनो है। उनका अनुमान है कि अगस्त के बाद अब सितंबर में भी बारिश सामान्य से कम रहने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वोत्तर राज्यों अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। पूर्वी भारत में उपहिमालीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार में 28 और 29 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होगी। दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु, पुड्डुचेरि और कराईकल में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, केरल और तमिलनाडु में अगले तीन दिनों तक काफी गर्मी भरा मौसम रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। एजेंसियां
25 राज्यों में अगले पांच दिन बारिश नहीं !
Visited 94 times, 1 visit(s) today