2000 Crore Scam : मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ दर्ज की गई FIR

दोनों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं
2000 Crore Scam : मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ दर्ज की गई FIR
Published on

नई दिल्ली - भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के निर्माण में घोटाले के आरोप में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। आम आदमी पार्टी की सरकार में सिसोदिया उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री थे, जबकि जैन लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री थे।

क्या है क्लासरूम घोटाला ?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान स्कूलों में 12,748 कक्षाओं या भवनों के निर्माण को लेकर करीब 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ था। इस मामले में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ अत्यधिक खर्च और भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि यह प्रोजेक्ट आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ ठेकेदारों को सौंपा गया था और तय समय सीमा में कोई भी कार्य पूरा नहीं किया गया।

तीन साल तक दबाकर रखी रिपोर्ट

एसीबी के मुताबिक, केंद्रीय सतर्कता आयोग के मुख्य तकनीकी परीक्षक की रिपोर्ट में इस प्रोजेक्ट में कई अनियमितताओं की तरफ इशारा किया गया था। लेकिन इस रिपोर्ट को लगभग तीन साल तक छिपाकर रखा गया। बाद में पीओसी अधिनियम की धारा 17-ए के तहत जरूरी अनुमति मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया।

भाजपा नेता ने दर्ज कराई थी शिकायत

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने साल 2019 में कई सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण को लेकर आर्थिक गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि सरकार ने एक क्लासरूम के निर्माण पर करीब 28 लाख रुपये खर्च किए, जबकि इसकी वास्तविक लागत सिर्फ 5 लाख रुपये होनी चाहिए थी। यह भी आरोप लगाया गया कि यह परियोजना 34 ठेकेदारों को दी गई थी, जिनमें से ज्यादातर का कथित संबंध आम आदमी पार्टी से है। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया पहले से ही आबकारी नीति घोटाले और सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के घेरे में हैं। दोनों नेताओं को इन मामलों में जेल भी जाना पड़ा था, हालांकि अब वे जमानत पर बाहर हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in