भंडारी में सीएम-एमओटी सर्जिकल कैंप में 20 सर्जरी, 53 ओपीडी मरीजों का हुआ इलाज

नागालैंड सरकार की अभिनव पहल
सीएम-एमओटी के तहत सोमवार को सीएचसी भंडारी, वोखा में निःशुल्क सर्जिकल चिकित्सा शिविर में शामिल चिकित्साकर्मी व   गणमान्य
सीएम-एमओटी के तहत सोमवार को सीएचसी भंडारी, वोखा में निःशुल्क सर्जिकल चिकित्सा शिविर में शामिल चिकित्साकर्मी व गणमान्य
Published on

वोखा : ‘मुख्यमंत्री मोबाइल ऑपरेशन थिएटर (सीएम-एमओटी)’ के तहत सोमवार, 28 जुलाई को सीएचसी भंडारी, वोखा में एक दिवसीय निःशुल्क सर्जिकल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

भंडारी उप-मंडल में, 20 से अधिक सर्जरी की गयी और 53 ओपीडी मरीजों का पंजीकरण हुआ। विधायक डॉ. त्सेइलहोतुओ रुत्सो के नेतृत्व में 6 डॉक्टरों की एक मेडिकल टीम, जिसमें दो लेप्रोस्कोपिक सर्जन, एक जनरल सर्जन, एक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट और एक दंत चिकित्सक शामिल थे, ने निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों से अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, एंडोस्कोपी, रक्त परीक्षण और सामान्य सर्जरी तथा न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी के लिए उपकरण जैसी सुविधाएं प्रदान कीं।

इससे पहले, सर्जिकल कैंप के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. त्सेइलहोतुओ रुत्सो शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘सीएम-एमओटी’ एक राज्य-अधीन पहल है, जिसे 26 जनवरी, 2025 को नागालैंड के राज्यपाल लॉ गणेशन द्वारा राज्य के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच में सुधार लाने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू किया गया था। डॉ. रुत्सो ने दूरदर्शी नेता मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के प्रति आभार व्यक्त किया और आगे कहा कि मोबाइल सर्जिकल कैंप को बड़ी सफलता मिली है, जो सक्रिय रूप से विभिन्न जिलों तक पहुंच रहा है और जिले भर के लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने समुदायों को ‘पीएमजेएवाई’ और ‘सीएमएचआईएस’ जैसी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी सूचित किया। डॉ. रुत्सो ने मेडिकल टीम को रसद सहायता प्रदान करने के लिए विधायक, एसडीपीडीबी के अध्यक्ष भंडारी और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन (एनएलए) के अध्यक्ष अचुम्बेमो किकॉन को धन्यवाद दिया। उन्होंने सीएचसी स्टाफ भंडारी, एडीसी भंडारी, डिप्टी कमांडेंट 7वीं एनएपी भंडारी और गैर सरकारी संगठनों का भी धन्यवाद किया। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त भंडारी, लोंगसेन लोथा ने विधायक डॉ. रुत्सो के नेतृत्व वाली चिकित्सा टीम की स्वास्थ्य सेवा के संबंध में वंचित समुदायों की सेवा में उनकी सेवा, अथक प्रयास और समर्पित प्रतिबद्धता के लिए सराहना की। कार्यक्रम में लोथा भंडारी नगर पार्षद डेविड के ने भी एक संक्षिप्त भाषण दिया और कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी भंडारी की एसएमओ डॉ. कैरोलिन टी ने की। पिछले सात महीनों के दौरान ‘सीएम-एमओटी’ टीम ने नागालैंड जिले भर में 17 विभिन्न स्थानों पर 500 से अधिक सफलतापूर्वक सर्जरी की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in