चलते-चलते थककर पटरी पर सो गए 2 युवक, मालगाड़ी से कटकर मौत, 2 अन्य घायल

बालोद की है यह दर्दनाक घटना
चलते-चलते थककर पटरी पर सो गए 2 युवक, मालगाड़ी से कटकर मौत, 2 अन्य घायल
Published on

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रेल पटरी पर चलते-चलते थककर वहीं सो गए 2 युवकों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी तथा 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसुमकसा रेलवे स्टेशन के करीब ट्रेन से कटकर दिल्लू राय (19) और कृष्णा (20) की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य अजय राय और विकास अमरान घायल हो गए। सभी पड़ोसी राज्य झारखंड के धनबाद जिले के अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड से कुछ युवकों का दल मजदूरी करने के लिए यहां पहुंचा था। अधिकारियों के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग चार बजे जब 11 युवकों का एक दल दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन की ओर से पटरी से होते हुए पैदल कुसुमकसा रेलवे स्टेशन जा रहा था, इसी दौरान वे थककर पटरी पर ही बैठ गए।

ऐसे हुई दुर्घटना

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान थकान लगने पर पांच युवक पटरी पर ही बैठे रहे तथा अन्य छह आगे बढ़ गए। चार युवकों की नींद लग गयी और वे वहीं सो गए, जबकि एक अन्य वहीं बैठा रहा। अधिकारियों ने बताया कि जब पटरी पर मालगाड़ी आती दिखी तो बैठे हुए युवक ने अन्य को जगाने की कोशिश की। जब मालगाड़ी करीब आई तो हड़बड़ी में जागे युवक बचने की कोशिश में भागने लगे, लेकिन सफल नहीं हो सके। इस घटना में 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिवारों को सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in