
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के एघरा गांव से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां मंगलवार की सुबह आंगनवाड़ी से घर जा रहे दो बच्चों का बदमाशों ने अपहरण कर उन्हें बाेरे में भरकर गन्ने के खेत में फेंक दिया। मामले की सूचना पाकर पंहुची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित परिवार के सदस्यों को बच्चे लखीमपुर खीरी के उचौलिया इलाके में मिले। बता दें कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ से पता चला कि दोनों बच्चों का अपहरण गांव के ही पिता-पुत्र ने मिलकर किया था। बच्चों की पहचान अंकित (4) जो इंद्रपाल का बेटा है और अनिकेत (4) जो अवनीश का बेटा है और ये दोनों एघरा गांव के रहने वाले हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बच्चे को बोरी से बाहर निकाला जा रहा है।
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि दोनों बच्चे अपने घर के पास गांव में स्थित आंगनवाड़ी में गए। वे सुबह करीब 10 बजे स्कूल परिसर से निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे. परिजन बच्चों के बारे में जानकारी लेने के लिए आंगनवाड़ी गए, जहां उन्हें बताया गया कि बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं।परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू कीपरिजनों ने गांव में बच्चों की तलाश शुरू की लेकिन वे गांव में नहीं मिले। इसके बाद ग्रामीणों ने खेतों में खोजबीन शुरू की और उन्हें अनिकेत उनके घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित गन्ने के खेत में एक प्लास्टिक की बोरी के अंदर मिला। उसी खेत में कुछ दूरी पर अंकित भी बैठा मिला। बच्चों को ढूंढने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से संपर्क किया और मामले के संबंध में शिकायत दर्ज कराई।