देश में ‘अघोषित आपातकाल’ के 11 साल पूरे : मल्लिकार्जुन खरगे

मोदी सरकार ने पूरे किए 11 साल
देश में ‘अघोषित आपातकाल’ के 11 साल पूरे : मल्लिकार्जुन खरगे
Published on

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को आरोप लगाया कि देश में ‘अघोषित आपातकाल’ के 11 वर्ष पूरे हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 26 मई, 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। वर्तमान में उनकी सरकार का तीसरा कार्यकाल है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘26, मई 2014, 11 वर्षों में बड़े-बड़े ‘वादों’ को खोखले ‘दावों’ में बदलकर मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा की कि ‘अच्छे दिन’ की बात अब एक ‘डरावना सपना’ साबित हुई है।’ उन्होंने दावा किया कि सालाना 2 करोड़ नौकरियों का वादा था, लेकिन असलियत में करोड़ों की नौकरियां खत्म हो गयीं और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर उन पर रबर की गोलियां चलाईं गयीं। खरगे ने आरोप लगाया, ‘महिला आरक्षण पर शर्तें लागू, सुरक्षा तार-तार। कमज़ोर वर्ग -एससी/ एसटी/ ओबीसी/ अल्पसंख्यक वर्गों पर भयावह अत्याचार, उनकी हिस्सेदारी खत्म।’ उन्होंने यह दावा भी किया कि महंगाई की पराकाष्ठा हो चुकी है, बेरोजगारी की बाढ़ है, उपभोग ठप हैं, मेक इन इंडिया विफल है और असमानता चरम पर है। कांग्रेस अध्यक्ष ने विदेश नीति का हवाला देते हुए कहा,‘वादा था ‘विश्वगुरु’ बनने का, लेकिन हर देश से संबंध बिगाड़ दिए गए।’ उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र के हर स्तंभ पर आरएसएस का हमला हो रहा है, ईडी/सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है और संस्थाओं की स्वायत्तता उजाड़ दी गयी। खरगे ने तंज कसते हुए कहा, ‘140 करोड़ जनता का हर तबका परेशान, 11 वर्षों में ऐसा रहा कमल का निशान।’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘26 मई 2025 को आज अघोषित आपातकाल को 11 साल हो गए।’


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in