सीतामढ़ी में प्रस्तावित ‘जानकी मंदिर' का अंतिम डिजाइन तैयार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साझा किया
सीतामढी
प्रस्तावित ‘जानकी मंदिर’ का अंतिम डिजाइन
Published on

पटना : जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिला स्थित पुनौरा धाम को समग्र रूप से विकसित करने के लिय भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है। इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है, ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को इस धाम में प्रस्तावित ‘जानकी मंदिर’ का अंतिम डिजाइन साझा किया। इस स्थान को देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है। सरकार ने ‘पुनौरा धाम जानकी मंदिर’ के चल रहे पुनर्विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए एक न्यास की भी स्थापना की है। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर कई तस्वीरें साझा की। उन्होंने कहा किहमलोग पुनौरा धाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने के लिये कृतसंकल्पित हैं।

अयोध्या में राम मंदिर की मास्टर प्लानिंग करने वाली कंपनी ने किया डिजाइन तैयार : बिहार मंत्रिमंडल ने हाल ही में ‘पुनौरा धाम जानकी मंदिर’ के विकास के लिए डिजाइन सलाहकार के तौर पर नोएडा की एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी देने की मंजूरी दी थी। यह वही संगठन है, जो अयोध्या में राम मंदिर की मास्टर प्लानिंग और वास्तुकला सेवाओं के लिए सलाहकार था। विदेशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुनौरा धाम आते हैं। इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल ने मंदिर के समग्र विकास के लिए 120 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। नीतीश कुमार ने 13 दिसंबर 2023 को पुनौरा धाम जानकी मंदिर के समग्र विकास की आधारशिला रखी थी। नई विकास योजना के तहत राज्य सरकार ‘सीता-वाटिका’, ‘लव-कुश वाटिका' विकसित करेगी, परिक्रमा पथ, डिस्प्ले कियोस्क, कैफेटेरिया, बच्चों के लिए क्षेत्र आदि का निर्माण कराएगी। राज्य सरकार के मुताबिक, पुनौरा धाम को जोड़ने वाली सभी सड़कों का भी विकास किया जा रहा है। इसके अलावा, तीर्थ स्थल के चारों ओर थीम आधारित द्वार और पार्किंग क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना से न केवल धार्मिक महत्त्व बढ़ेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक प्रगति का भी अवसर मिलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in