

मथुरा : शादियों में पति-पत्नी के लड़ाई-झगड़े के वीडियोजयिि दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में एक मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल यहां के गौरा नगर के रहने वाले आनंद अग्रवाल की शादी हरियाणा के होडल के रहने वाले लखन पाल की बेटी रेखा से हुई थी। 10 मई को एक मैरिज हॉल में शादी बड़े धूमधाम से हुई। अगली सुबह यानी 11 मई को रेखा विदा होकर ससुराल पहुंची, लेकिन वहां पहुंचकर उसने बवाल करना शुरू कर दिया। वह अजीबोगरीब हरकतें करने लगी। इसके बाद पूरे इलाके में बात फैलते देर न लगी और हर कोई इसी की बात करने लगा। दुल्हन की ऐसी हरकतें देखकर दूल्हा पक्ष के लोग हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत दुल्हन के परिजनों को बुलाया।
दूल्हा पक्ष का आरोप- दुल्हन ने की गाली-गलौज