

नई दिल्ली : फिर से नया महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में एक जून से कई ऐसी चीजें बदलेंगी, जो आपकी जेब पर असर डालेंगी। इसमें बैंकों के अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposit) को लेकर शुरू होने वाले अभियान से लेकर, इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस की कीमतों से लेकर कई अहम चीजों में बदलाव होगा। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि एक जून से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं।