आईपीएल के लिए आज देर रात तक चलेगी मेट्रो

Published on

कोलकाता : सोमवार यानी आज ईडन में आईपीएल मैच होने वाला है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए कोलकाता में मेट्रो आधी रात तक चलेगी। ताकि रात में खेल देखकर घर लौटने में किसी को परेशानी न हो। कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स सोमवार को ईडन में भिड़ने जा रहे हैं। खेल साढ़े सात बजे से शुरू होगा। मेट्रो एस्प्लेनेड से रात 12:15 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:48 बजे दक्षिणेश्वर पहुंचेगी। इसी समय एस्प्लेनेड से एक और मेट्रो कवि सुभाष के लिए रवाना होगी। यह रात 12:48 बजे कवि सुभाष पहुंचेगी। एस्प्लेनेड से कवि सुभाष और दक्षिणेश्वर तक सभी स्टेशनों पर 2 मेट्रो रुकेंगी। बुकिंग काउंटर केवल एस्प्लेनेड स्टेशन पर खुला रहेगा। यात्री वहां से स्मार्ट कार्ड व टोकन खरीद सकते हैं। यह सेवा उस दिन उपलब्ध होती है जिस दिन कोलकाता में आईपीएल मैच होगा।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in