Kolkata Metro: सरस्वती पूजा और वैलेंटाइन डे पर कोलकाता मेट्रो से करनी है यात्रा तो पढ़ें ये खबर

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

कोलकाता: सरस्वती पूजा और वैलेंटाइन डे बुधवार(14 फरवरी) को है। ऐसे में अगर आप इस दिन कोलकाता घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी जानकारी है। बसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे के मौके पर कोलकाता मेट्रो से ग्रीन लाइन पर मेट्रो की संख्या कम कर दी गई है। इस दिन ग्रीन लाइन पर मेट्रो की 106 सर्विसेज के बजाय 90 (45 पूर्व की ओर और 45 पश्चिम की ओर) सर्विसेज ही उपलब्ध होगी।

सुबह 6.55 से शुरू होगी मेट्रो सेवा

इस लाइन पर मेट्रो सेवाएं सुबह 6:55 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध होगी। इस दिन जहां पहली मेट्रो सियालदह से साल्टलेक सेक्टर V तक सुबह 6:55 बजे तो साल्टलेक सेक्टर V से सियालदह तक पहली मेट्रो 7 बजे से चलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in