यश राज फ़िल्म्स की ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को होगी रिलीज़

रानी मुखर्जी की वापसी शिवानी के रूप में
यश राज फ़िल्म्स की ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को होगी रिलीज़
Published on

यश राज फ़िल्म्स (YRF) ने सोमवार को रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। मेकर्स ने पुष्टि की कि यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें एक्शन और थ्रिल का संकेत साफ़ दिखाई दे रहा है। [पोस्टर देखें](https://www.instagram.com/p/DTU_2MeiFS4/?igsh=YWpsaXRwbGE3M2U4)

मर्दानी फ्रैंचाइज़ की वापसी

‘मर्दानी’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रैंचाइज़ में से एक है, जिसे पिछले दस वर्षों में दर्शकों और आलोचकों का भरपूर प्यार और सराहना मिली है। इस ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ ने भारतीय सिनेमा में एक कल्ट स्टेटस हासिल किया है। फिल्म श्रृंखला भारत की सबसे बड़ी महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित है, और अब तीसरे भाग में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी।

फिल्म की कहानी

मेकर्स का कहना है कि ‘मर्दानी 3’ में शिवानी एक बार फिर देश की लापता लड़कियों को बचाने के लिए समय के खिलाफ एक असाधारण रेस शुरू करेंगी। फिल्म को “डार्क, डेडली और ब्रूटल” बताया जा रहा है और यह न्याय और अपराध के बीच एक खूनी टकराव को दर्शाएगी।

निर्माण और निर्देशन

इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है, जबकि निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। पहले के भागों की तरह, यह फिल्म भी समाज की गहरी और क्रूर सच्चाई को उजागर करेगी। पहली फिल्म ‘मर्दानी’ ने मानव तस्करी की भयावहता दिखाई थी, वहीं ‘मर्दानी 2’ में सिस्टम को चुनौती देने वाले एक साइकोपैथ सीरियल रेपिस्ट की मानसिकता सामने आई थी। अब ‘मर्दानी 3’ एक और अंधेरी और हिंसक सच्चाई को पर्दे पर लाने जा रही है।

फैंस की उत्सुकता चरम पर

रानी मुखर्जी ने पहले ही इस फिल्म को एज-ऑफ-द-सीट थ्रिलर बताया था, जिसने सोशल मीडिया और फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in