

हरिद्वार : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शीर्ष पहलवानों ने बड़ा ऐलान किया है। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक जैसे नामी पहलवान आज शाम हरिद्वार में गंगा नदी में अपने मेडल प्रवाहित कर देंगे। पहलवानों ने एक नोट में कहा कि 'हम पवित्र गंगा नदी में अपने पदकों को त्यागने जा रहे हैं। ये पदक हमारे जीवन, हमारी आत्मा हैं। आज उन्हें गंगा में छोड़ने के बाद जीने का कोई कारण नहीं होगा। इसलिए, हम इंडिया गेट पर मृत्यु तक भूख हड़ताल करेंगे।'