‘Sweety’ या ‘Baby’ जैसे शब्द प्यार के हैं, अश्लील नहीं’, कोलकाता हाईकोर्ट ने क्यों कहा ऐसा ?

‘Sweety’ या ‘Baby’ जैसे शब्द प्यार के हैं, अश्लील नहीं’, कोलकाता हाईकोर्ट ने क्यों कहा ऐसा ?
Published on

कोलकाता : किसी को स्वीटी या बेबी कह देने भर से ही यह यौन टिप्पणी नहीं बन जाती है। इसे यौन उत्पीड़न का रंग नहीं दिया जा सकता है। समाज के बहुत से हिस्से में किसी को इस अंदाज में संबोधित करने का रिवाज है। एक मामले में हाई कोर्ट के जस्टिस सब्यसाची भट्टाचार्या ने यह फैसला सुनाया है। एडवोकेट अमृता पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जस्टिस भट्टाचार्या ने चेतावनी दी कि इस बाबत कानून का बेजा इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। कोस्ट गार्ड की एक महिला कर्मचारी ने यह आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में रिट दायर की थी कि उसके सीनियर उसका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं। वे उसे स्वीटी और बेबी कह कर बुलाते हैं। उसने आरोप लगाया था कि इस संबोधन में उनकी यौन लिप्सा की भनक मिलती है। दूसरी तरफ सीनियर का दावा था कि इस इरादे से उन्होंने कभी इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया था। इतना ही नहीं उसके एतराज जताने पर इनका इस्तेमाल बंद भी कर दिया था। जस्टिस भट्टाचार्या ने माना कि इंटर्नल कंप्लेंट कमेटी ने इन शब्दों पर एतराज जताया है पर यह हर समय यौन लिप्सा के रंग में रंगा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि शिकायत काफी देर से की गई थी इसलिए आईसीसी को कोई टीवी फुटेज भी नहीं मिला था। कोर्ट ने इस पीटिशन को खारिज कर दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in