लिलुआ के रवीन्द्र सरणी में महिलाओं ने फिर किया प्रदर्शन

कहा, निकासी व्यवस्था नहीं ठीक हुई तो करेंगे वोट बायकॉट
लिलुआ के रवीन्द्र सरणी में महिलाओं ने फिर किया प्रदर्शन
Published on

हावड़ा : बाली विधानसभा क्षेत्र में लिलुआ थाना अंतर्गत वॉर्ड नंबर 33 के रवींद्र सारणी रोड पर खराब निकासी व्यवस्था को लेकर एक बार फिर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इलाके की महिलाओं का आरोप है कि रवींद्र सारणी इलाके में अक्सर काला गंदा पानी जमा रहता है जिसके कारण यहाँ से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश आए या न आए इसके बावजूद रोड पर गंदा पानी जमा ही रहता है, जिससे कई बीमारी होने का डर बना हुआ है। कई बार प्रशासन से गुहार लगायी गई कि ख़राब निकासी व्यवस्था को ठीक किया जाए लेकिन न ही नगर निगम और न ही स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई भी प्रतिनिधि यहाँ पर आया। लोगों का कहना है कि वे अक्सर इसे लेकर कई बार शिकायतें भी कर चुके हैं मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि जब तक इस निकासी व्यवस्था को ठीक नहीं किया जाएगा तब तक वे इसी प्रकार प्रदर्शन करेंगी और इसका समाधान अगर नहीं निकला तो आने वाले समय में वोट का बॉयकॉट करेंगी। हालाँकि इसकी जानकारी जब स्थानीय थाने की पुलिस हुई तो मौके पर पहुँची पुलिस ने महिलाओं को शांत कराया और समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया। इस बारे में नगर निगम के चेयरमैन डॉक्टर सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि लिलुआ के कई इलाकों में निकासी व्यवस्था की समस्या है जिसे ठीक करने का प्रयास धीरे धीरे किया जा रहा है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in