बिना ऑर्डर किए 10 सालों तक घर पर आया पिज्जा तो कांपने लगा बुजुर्ग, बोला …

बिना ऑर्डर किए 10 सालों तक घर पर आया पिज्जा तो कांपने लगा बुजुर्ग, बोला …
Published on

नई दिल्ली : पिज्जा किसी भी समय हमारे चेहरे पर खुशी ला सकता है। जब भी हमें क्विक और आरामदायक भोजन की जरूरत होती है, तो हम अपने पसंदीदा इटेलियन फूड को ऑर्डर करते हैं। हम डिलीवरी बॉय की आहट का बेसब्री से इंतजार करते हैं जो हमारे दरवाजे पर गर्मागर्म पिज्जा लेकर आता है। हालांकि, बेल्जियम में रहने वाले एक शख्स के लिए ये किसी दर्दनाक अनुभव से कम नहीं है। जीन वान लांडेघम नाम के एक बुजुर्ग बेल्जियन व्यक्ति का दावा है कि उसे पिछले एक दशक से हर दिन पिज्जा भेजा जा रहा है और उसे पता नहीं है कि पाई कौन भेज रहा है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही कहानी

बेल्जियम के एंटवर्प में टर्नहौट का रहने वाला लैंडेघम साल 2020 में इस बात को लेकर चर्चा में था और यह कहानी सोशल मीडिया पर फिर से ट्रेंड कर रही है। इंडिपेंडेंट के अनुसार, उन्हें दिन और रात के लगभग हर समय पिज्जा की डिलीवरी मिली है। जनवरी 2019 में वह तब दंग रह गए जब उन्हें 10 अलग-अलग पिज्जा डिलीवरी मिलीं, जिनमें से एक में 14 से ज्यादा पिज्जा थे। उन्हें हर डिलीवरी ड्राइवर को पूरी बात समझानी पड़ती थी। हालांकि उन्हें फिर इसके लिए भुगतान नहीं करना पड़ता था।

यह रहस्य आज तक अनसुलझा

लांडेघम सोच रहे थे कि डिलीवरी हर बार गलत पते पर डिलीवर की जा रही है। कभी-कभी, उसे कबाब जैसे फास्ट फूड भी मिल जाते थे, लेकिन यह रहस्य आज तक अनसुलझा है। "मैं अब सो नहीं सकता, जब भी मैं सड़क पर किसी स्कूटर की आवाज सुनता हूं तो कांपने लगता हूं। मुझे डर है कि अगली बार कोई गर्म पिज्जा देने आएगा," उन्होंने हेट लाटस्टे निउव्स को बताया। पुलिस इस शरारत को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश कर रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, पास के शहर हेरेनथाउट में बेल्जियम के व्यक्ति के एक अन्य दोस्त को भी पिछले एक दशक से पिज्जा मिल रहा है। यह पिज्जा डिलीवरी रहस्य वास्तव में परेशान करने वाला है!

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in