Mangalwar Totke: नींबू-लौंग लेकर करें ये उपाय, हनुमान जी दिलाएंगे कई समस्याओं से मुक्ति

Mangalwar Totke: नींबू-लौंग लेकर करें ये उपाय, हनुमान जी दिलाएंगे कई समस्याओं से मुक्ति
Published on

जीवन में कई बार ऐसा समय आता है। जब व्यापार में नुकसान होने लगता है। पैसों की हानि होने लगती है। मंगलवार को साधारण से उपाय करें बिना किसी विशेष खर्च किए। इससे सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं। बुरी नजरों का नाश होता है।

कोलकाता: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन बजरंगबली अपने भक्तों के सारी इच्छाओं को पूरी करते हैं। लेकिन दैनिक जीवन में कई बार ऐसा समय आता है। जब व्यापार में नुकसान होने लगता है। पैसों की हानि होने लगती है। व्यक्ति अपने विवेक से काम नहीं कर पाता है। ऐसी परिस्थितियों में मंगलवार को साधारण से उपाय करें बिना किसी विशेष खर्च किए। इससे सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं। बुरी नजरों का नाश होता है।

नींबू के पेड़ का है विशेष महत्व

हनुमान जी को बुद्धि, बल और विद्या का दाता भी कहा जाता है। इनकी पूजा करने से जीवन में फैली अंधकार रूपी निराशा समाप्त होती है। कहते हैं कि मंगलवार के दिन घर के बाहर नींबू का पेड़ लगाना चाहिए। इससे घर में फैली निगेटिव एनर्जी दूर होती है। सुख-शांति का माहौल होता है।

बुरी नजरों से बचें

अगर आपके कारोबार में बार-बार नुकसान का सामना करना कर रहा है तो हो सकता है आप के कारोबार पर किसी की बुरी नजर लगी हो। इसके लिए आपको अपने ऑफिस, घर या दुकान के बाहर हरी मिर्च और नींबू को एक धागे में डालकर साथ टांगे। ऐसा करने से बुरी नजरों को मिटने लगता है।

सफलता पाने के लिए करें उपाय

कभी-कभी जीवन में कड़ी मेहनत के बाद संघर्ष खत्म नहीं होता है। बार-बार असफलता लोगों के मनोबल को गिराती है। इस दिन एक नींबू और 4 लौंग लेकर हनुमान जी के मंदिर जाना चाहिए। मंदिर में प्रतिमा के सामने नींबू के ऊपर लौंग लगाएं और हनुमान की पूजा करें। चालीसा का पाठ करें। कहते हैं कि ऐसा करने से जीवन में असफलता हटकर सफलता मिलनी शुरू होने लगेगी।

भूखे को भोजन कराएं

मंगलवार के दिन किसी भूखे को भोजन कराना शुभ माना जाता है। इस दिन किसी भूखे को भोजन कराएं और गाय या बंदर को खाने के लिए जरूर दें। ऐसा करने से प्रभु खुश होते हैं। जीवन की बाधाएं दूर होने लगती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in