Kolkata Schools Timing : स्कूल तो खुल गये लेकिन अब समय …

Kolkata Schools Timing : स्कूल तो खुल गये लेकिन अब समय …
Published on

कोलकाता : भीषण गर्मी की वजह से राज्य सरकार ने स्कूलों से अपनी टाइमिंग में बदलाव करने के लिए कहा है। बता दें कि लू और अत्यधिक उमस के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में कई बच्चे गर्मी की छुट्टियों के बाद भी स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। स्कूलों में 9 जून को गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गई हैं। सोमवार यानी 10 जून से स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया है, लेकिन तापमान और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक नया फैसला लिया है। इस संबंध में बुधवार को सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। शिक्षा विभाग ने गर्मी के कारण स्कूलों को समय में बदलाव करने की सलाह दी है। ऐसे में स्कूलों को गर्मी को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, सोमवार से गर्मी की छुट्टी के बाद फिर स्कूल खुलने के बावजूद अत्यधिक गर्मी के कारण स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही। गर्मी अधिक होने के कारण विद्यार्थी स्कूल नहीं जा रहे हैं। कई स्कूलों ने गर्मी को देखते हुए सरकारी दिशानिर्देश मिलने से पहले ही स्कूल को मार्निंग करने का फैसला कर लिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in