अगले महीने 120 सरकारी एसी बसों में चालू हो सकता है ‘ह्वेयर ईज माई बस’ ऐप

अगले महीने 120 सरकारी एसी बसों में चालू हो सकता है ‘ह्वेयर ईज माई बस’ ऐप
Published on

कोलकाता : अगले महीने से 120 सरकारी एसी बसों में ‘ह्वेयर ईज माई बस’ ऐप चालू किया जा सकता है। वहीं निजी बसों में भी जल्द से जल्द इस ऐप को चालू करने पर काम चल रहा है। मंगलवार को इसे लेकर परिवहन विभाग के डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर, आईजी ट्रैफिक सुकेश जैन के साथ परिवहन संगठनों की बैठक हुई। इसमें कहा गया कि निजी बसों की 2 रूटों 45 और 219 में सबसे पहले यह ऐप चालू करने पर विचार किया जा रहा है और इस पर काम भी काफी आगे बढ़ चुका है। इन दोनों रूटों पर ड्राइवरों को ट्रेनिंग वगैरह भी दी जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल निजी बसों की 8 रूटों पर ऐप चालू करने पर बात हुई है। एक और बैठक 3 जुलाई को होगी जिसमें आगे निर्णय लिया जायेगा।

सूत्रों ने बताया कि पहले 120 सरकारी ए.सी. बसों में यह ऐप चालू किया जायेगा, संभवतः अगले महीने इसे चालू किया जा सकता है। वेस्ट बंगाल बस एण्ड मिनी बस ओनर्स एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप नारायण बोस ने बताया कि परिवहन संगठनों की ओर से कुछ प्रस्ताव दिये गये हैं। हमने कहा है कि एसटीए परमिट होल्डर वाली बसों को भी इसमें शामिल करना होगा ताकि सभी को एक छत के नीचे लाया जा सके। प्रत्येक बस स्टैंड पर डिस्प्ले बोर्ड लगाने की बात थी, लेकिन अभी वह काम भी नहीं किया गया है। ऐसे में जल्दबाजी में ऐप चालू करने पर बाद में मुश्किल होगी। इसके अलावा मांग की गयी कि 10 रुपये किराये को सरकारी तौर पर मान्य करना होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in