…जब बाइक मैकेनिक ने Rahul Gandhi से पूछा शादी कब करेंगे? Video …

…जब बाइक मैकेनिक ने Rahul Gandhi से पूछा शादी कब करेंगे? Video …
Published on

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आजकल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह अचानक कहीं भी पब्लिक के बीच में पहुंचकर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। उन्होंने इसी से जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इसमें वह मैकेनिकों के बीच हैं और खुद भी पेंचकस हाथ में पकड़कर बाइक ठीक करने का एक्सपीरियंस ले रहे हैं। उन्होंने मैकेनिकों से बातचीत भी की इसका वीडियो ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा- 'भारत के सुपर मैकेनिक- जिनके पाने से देश की तरक्की का पहिया चलता है।'

करोलबाग के मैकेनिक मार्केट में गए थे

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले दिनों दिल्ली के करोलबाग में मैकेनिक मार्केट में गए थे। वहां उन्होंने मैकेनिक्स से बातचीत की थी और खुद बाइक की सर्विस भी की थी। इसके साथ ही उन्होंने दुकानों पर काम कर रहे लोगों से जुड़ी समस्याओं से जुड़ी जानकारियां भी ली थीं। उन्होंने इसका वीडियो अब यूट्यूब पर जारी किया है। इस वीडियो में राहुल मैकेनिकों से बात करते दिख रहे हैं। राहुल ने ट्वीट में लिखा, 'भारत जोड़ो का नया पड़ाव, करोल बाग की गलियां। जहां बाइकर्स मार्केट में, उमेद शाह, विक्की सेन और मनोज पासवान के साथ बाइक की सर्विसिंग की और मैकेनिक के काम को गहराई से समझा। भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग को मजबूत बनाने के लिए भारत के मैकेनिकों को सशक्त करने की जरूरत है।'

खर्चा-पानी से लेकर शादी तक की बात


करोल बाग में बाइक की सर्विसिंग के दौरान एक मैकेनिक ने उनसे सवाल किया, 'आप शादी कब कर रहे हैं?' राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा, 'जल्द हो जाएगी..' फिर राहुल ने मैकेनिक से पलटते हुए पूछा, 'तुम्हारी शादी हो गई है..' इस पर मैकेनिक ने कहा, 'पापा ने लड़की देखने के लिए कहा है। अभी सैलरी कम है। महीने का 14-15 हजार कमा पाते हैं, इतने में घर-परिवार कैसे चला पाएंगे..' वहीं बैठे हुए एक अन्य मैकेनिक ने कहा कि 'शादी तो आपका पर्सनल डिसीजन है, आप करना चाहें तो करें, न करना चाहें तो न करें..'

राहुल ने कहा, मैं आप लोगों के काम को जानने आया था
राहुल ने बाइक की सर्विस के बाद मैकेनिक्स से बात करते हुए कहा कि जो मैकेनिक नहीं हैं, जो गाड़ी का काम नहीं करता, उसको ये नहीं मालूम होता कि गाड़ी को ठीक होने में क्या लगता है। कितनी मुश्किल होती है, मैं बस वो ही समझना चाहता था। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि जैसे आप लोगों के बिना ये नहीं चल सकती है।

राहुल ने बताया उनके पास है कौन सी बाइक
जब किसी मैकेनिक ने राहुल से पूछा कि आपके पास कौन सी बाइक है तो उन्होंने बताया कि मेरे पास केटीएम 390 है। इस दौरान राहुल का दर्द भी छलक आया कि वो बाइक नहीं चला पाते हैं क्योंकि सिक्योरिटी वाले चलाने नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि वो चिट्ठी लिखना शुरू कर देते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in