Esplanade Bus Stand अब हटकर यहां …

Esplanade Bus Stand अब हटकर यहां …
Published on

धर्मतल्ला से बस स्टैंड हटाने पर क्या होगा विकल्प ? ऑपरेटरों से मांगे गये सुझाव
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : धर्मतल्ला बस टर्मिनस का विकल्प क्या हो सकता है, इसके लिये बस मालिकों से ही परिवहन विभाग ने सुझाव मांगें हैं। साेमवार की शाम बस, मिनी बस, दूरगामी बसों के संगठनों के प्रतिनिधियों को लेकर बैठक हुई। कसबा में परिवहन विभाग के अधिकारी इस बैठक में शा​मिल हुए। बैठक के बाद बस ऑपरेटरों ने कहा कि धर्मतल्ला का विकल्प क्या हो सकता है, इसे लेकर विभिन्न रूटों को प्रस्ताव देने के लिये कहा गया है। इसके अलावा धर्मतल्ला में बस खड़ी ना कर एक बार चक्कर काटकर फिर गंतव्य की ओर ले जाने को लेकर भी बैठक में चर्चा की गयी। बस मालिकों का कहना है कि बस श्रमिक लंबा रास्ता तय कर और बस चलाकर आते हैं, ऐसे में अगर थोड़ा विश्राम करने का मौका भी उन्हें ना मिले तो यह ठीक नहीं होगा। धर्मतल्ला बस स्टैंड से बसें हटायी जाने पर यात्रियों के लिये भी मुश्किल होगी, यह बात भी मालिकों ने कही। उनका कहना है कि धर्मतल्ला में आकर बस लेने में जो सुविधा है, वह दूसरे स्थानों पर नहीं मिलेगी। ट्रेन, मेट्रो, सड़क पथ हो या जल पथ, धर्मतल्ला जिस प्रकार सबसे जुड़ा हुआ है, वैसा कोई दूसरा स्थान नहीं है। बस मालिकों का कहना है कि अदालत के निर्देशों का सम्मान करते हुए वह सहयोग करने को तैयार हैं। हालांकि इसके लिये बस मालिकों के बारे में भी सोचने की आवश्यकता है। सिटी सबअर्बन बस सर्विसेज के टीटो साहा ने कहा कि धर्मतल्ला में दूरगामी बसें ही अधिक ठहरती हैैं, ऐसे में इन दूरगामी बसों का विकल्प क्या होगा, इस बारे में हमसे सुझाव मांगे गये। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से ही धर्मतल्ला में नयी परमिट देना बंद कर दिया था। उसके बाद से अब तक बसों की संख्या कम हुई है, ऐसे में प्रदूषण भी तो कम हुआ होगा। हालांकि कोर्ट के निर्देशों को मानते हुए धर्मतल्ला से बसों को हटाने के मुद्दे पर हम परिवहन विभाग का पूरा सहयोग करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in