West Bengal Weather: बंगाल में बुधवार तक आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट

West Bengal Weather: बंगाल में बुधवार तक आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Published on

कोलकाता: दक्षिण बंगाल के कई जिलों में मौसम गर्म है। ऐसे में अलीपुर के मौसम विभाग ने थोड़ी राहत दी है। कोलकाता समेत राज्य के सभी जिलों में आंधी-तूफान आने की जानकारी दी गई है। इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तेज हवाएं भी चल सकती है।

आंधी-तूफान की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार(30 मई) से अगले बुधवार तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। कोलकाता में आज गरज के साथ बारिश का अनुमान है। शनिवार, रविवार और सोमवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल के जिलों में भी अगले बुधवार तक बारिश होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने कहा कि आज जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूच बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

कैसा रहेगा तापमान?

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 5 दिनों में पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। अगले 5 दिनों में उत्तर बंगाल के जिलों में तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। मछुआरों को शुक्रवार सुबह तक समुद्र में जाने से मना किया गया है।

कोलकाता में तापमान क्या है?

मौसम कार्यालय सूत्रों के मुताबिक आज गुरुवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 34 डिग्री के करीब रह सकता है। जबकि बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम था।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in