West Bengal Tourism : क्या आप भी बना रहे हैं मायापुर जाने का प्लान, तो ये …

West Bengal Tourism : क्या आप भी बना रहे हैं मायापुर जाने का प्लान, तो ये …
Published on
  • एक साथ 16 यात्रियों की होती है सवारी
  • गाड़ी में बैठकर लोग ले रहे हैं सेल्फी

नदिया : मायापुर पश्चिम बंगाल का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां दूर दराज से लोग पहुंचते हैं। यहां 6 चक्कों वाले नये टोटो भी इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इस नयी तरह की गाड़ी में एक साथ 16 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है जो परिवार के साथ सैर करने के लिए पर्याप्त है। मायापुर के रास्तों मे इस आकर्षक और रंगबिरंगे मोटरवैन में बैठने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई इस गाड़ी में बैठकर फोटो लेना पसंद कर रहा है।

संकरी गलियों में भी आराम से जा सकेगी ये टोटो

बताया जा रहा है कि इसे स्थानीय लोगों ने ही अपनी सुविधा के अनुसार बना लिया है जबकि इसमें कई यांत्रिक त्रुटियां भी आ सकती हैं अतः इसे चला रहे ड्राइवर्स का कहना है कि चलाने में कोई समस्या नहीं हो रही है। सीटों और इसके अनुरूप वजन को लेकर इस गाड़ी को हम संकरी गलियों में भी ले जा सकते हैं जिससे काफी सुविधा होती है। बैटरी का खर्च भी कम आता है और आमदनी भी थोड़ी बढ़ जाती है।

कितना है भाड़ा ?

मायापुर इस्कॉन मंदिर चार नंबर गेट से मायापुर चैतन्य मठ, बल्लालदिघि, चांदकाजीर, राजापुर जगन्नाथ मंदिर दर्शन के लिए एक ही बार पर्यटक इसे बुक कर निकल जाते हैं। प्रति यात्री 50 से 60 रुपये भाड़ा लिया जाता है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि इस यंत्र चालित मोटर वैन को प्रशासन द्वारा सुरिक्षत घोषित किये जाने के बाद ही इसे चलाया जाना चाहिए नहीं तो दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in