West Bengal: Aadhar Card रद्द होने पर करना होगा ये काम

Published on
कोलकाता: बंगाल के कुछ जिलों में कई परिवारों ने उनका आधार कार्ड रद्द होने का दावा किया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर समस्या से अवगत कराईं। अब आधार समस्या के समाधान के लिये नवान्न की ओर से नया वॉट्स ऐप नंबर जारी किया गया है। बंगाल के किसी व्यक्ति का आधार निष्क्रिय होने की चिट्ठी मिलने पर उक्त नंबर से संपर्क करने पर समाधान किया जायेगा। इस बारे में नवान्न सूत्रों ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में काफी लोगों का आधार कार्ड निष्क्रिय होने की खबर सीएम के पास पहुंचने के बाद उन्होंने समस्या के समाधान के लिये पोर्टल खोलने की बात कही थी। वहीं एक वॉट्स ऐप नंबर 9088885544 जारी किया गया है जो मंगलवार की रात 10 बजे से चालू हो गया है। आधार कार्ड संबंधी कोई समस्या होने पर उक्त नंबर पर शिकायत की जा सकती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in