

कोलकाता: अगर आप भी सियालदह आने-जाने वाली लोकल ट्रेनों में यात्रा करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। दरअसल पूर्व रेलवे (ER) ने सियालदह डिवीजन की कई लोकल ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। पूर्व रेलवे ने कुल 143 लोकल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इस दौरान कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। जिससे यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, 16 मार्च को दोपहर 12 बजे से 18 मार्च को शाम 4 बजे तक सियालदह मेन लाइन पर 143 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक दमदम जंक्शन पर इंटरलॉकिंग का काम जारी रहेगा। इसीलिए सियालदह मेन ब्रांच पर लोकल ट्रेन रद्द की जा रही है। वहीं, 46 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। 3 एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि दमदम जंक्शन पर 28 साल पुराने रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम को पूरी तरह से बदलने की योजना बनाई गई है। इसके लिए कितनी ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। करीब 2 दिनों तक 143 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। जिसकी वजह से करीब दो दिनों तक रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इन रूटों पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, सियालदह-बैरकपुर-नैहाटी शाखा, सियालदह-दमदम कैंट शाखा पर लोकल ट्रेनें रद्द हैं। सियालदह डिवीजन पर प्रतिदिन कुल 892 लोकल ट्रेनें चलती हैं। वहीं इस बार 749 ट्रेनें चलेंगी। सियालदा-बनगांव और सियालदा-कृष्णानगर शाखाओं पर सभी मातृभूमि लोकल सामान्य ट्रेनों की तरह चलेंगी। लोकल ट्रेनों के अलावा सियालदा-जंगीपुर एक्सप्रेस, आसनसोल इंटरसिटी, हावड़ा सिउड़ी मेमू एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। बता दें कि कई ऑफिस शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। इसलिए इस काम को करने के लिए सप्ताह के आखिरी दिनों को चुना गया है।