

दिनांक 5 से 12 अगस्त 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य कर्क में, बुध, शुक्र और मंगल सिंह में, बाद शुक्र 07/08 को घं. 10/58 से वक्री होकर कर्क में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्शल मेष में एवं चन्द्रमा 06/08 को घं.25/46 से मेष में, 09/08 को घं. 7/42 से वृष में, 11/08 को घं. 16/58 से मिथुन में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 08/08 को कालाष्टमी, भौमव्रत, 12/08 को पुरुषोत्तमी एकादशी व्रत सबका 07/08 को श्रावण सोमवार व्रत।
मेष- कामकाज में हो रही असुविधा को शांत मस्तिष्क से सुलझाने की चेष्टा होनी चाहिए और स्वाभाविक आय की स्थिति निश्चित नहीं होने के कारण आर्थिक संतुलन बनाये रखने का प्रयास करते रहना चाहिए। छोटे-छोटे खर्चे होते रहेंगे और कुछ न कुछ घर-गृहस्थी का तनाव भी उपस्थित हो सकता है। मन को शांत बनाये रखें। दिनांक 6 को खर्च, 7 को सामान्य, 8 को प्रगति, 9 को लाभ, 10 को आनंद, 11 को उत्साह, 12 को मेल-मिलाप। मेष लग्न के लिए सप्ताह तनावमुक्त रहने का होगा। शुभ दिन 8 से 10 अगस्त एवं शुभांक 5, 7, 9।
वृष- आय से अधिक व्यय की स्थिति बनी रहने से आर्थिक संतुलन बिगड़ सकता है, इसलिए प्रत्येक खर्च की आवश्यकता पर विचार करना और अभी किसी पूंजी निवेश को न करना उचित रहेगा। यदि ऐसी कोई आवश्यकता पड़ती हो तो शुभचिंतकों से सलाह करना चाहिए, ताकि ऋण लेने की आवश्यकता न पड़े। दिनांक 6 को सामान्य, 7 को परेशानी, 8 को खर्च, 9 को सुधार, 10 को लाभ, 11 को प्रगति, 12 को खानपान। वृष लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 10 से 12 अगस्त एवं शुभांक 3, 6, 8।
मिथुन- आर्थिक संचय को बनाये रखने के लिए विचार करते रहना आवश्यक होगा, ताकि हो रहे लाभ का सदुपयोग हो सके। कोई बकाया धन प्राप्त होने का सुख मिल सकता है। उत्साह बढ़ाये रखना और कर्मक्षेत्र की गति पर दृष्टि भी बनाये रखना उचित होगा जिससे भविष्य भी सुरक्षित हो सके। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दिनांक 6 को मनोरंजन, 7 को लाभ, 8 को प्रगति, 9 को हैरानी, 10 को खर्च, 11 को सामान्य, 12 को सहयोग। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 6 से 8 अगस्त एवं शुभांक 4, 6, 8।
कर्क- कामधंधे को लेकर कुछ परेशानी होते हुए भी आर्थिक स्थिति में कोई विशेष कमी की संभावना नहीं होगी, क्योंकि आय का स्रोत बना रहेगा। दिनचर्या बनाये रखने से स्वास्थ्य भी ठीक रह सकता है। घर-गृहस्थी में कोई अनिश्चित समस्या उत्पन्न हो सकती है जिससे थोड़ा चिंतित होना पड़ सकता है। दिनांक 6 को खानपान,7 को प्रगति, 8 को सुख, 9 को लाभ,10 को उत्साह,11 को परेशानी, 12 को खर्च। कर्क लग्न के लिए सप्ताह सुखप्रद हो सकता है। शुभ दिन 7 से 9 अगस्त एवं शुभांक 1, 3, 7।
सिंह- आर्थिक स्थिति में अच्छे सुधार की आशा की जा सकती है, किन्तु आय-व्यय में समानता रहने से विशेष सुख का अनुभव होना कठिन होगा। वैधानिक परेशानियां बढ़ सकती हैं जिसके चलते खर्च भी हो सकता है। पारस्परिक संबंधों में अगर कोई तनाव बढ़ रहा हो तो उसे तुरन्त दूर कर लेना उचित होगा। दिनांक 6 को कष्ट, 7 को सामान्य, 8 को प्रगति, 9 को लाभ, 10 को सुख, 11 को सहयोग, 12 को विश्राम। सिंह लग्न के लिए सप्ताह सुखद परिणाम दे सकता है। शुभ दिन 8 से 10 अगस्त एवं शुभांक 4, 6, 8।
कन्या- आर्थिक स्थिति में निश्चित अवस्था न बनने के कारण चिंता के स्थान पर प्रयत्न जारी रखना चाहिए, जिससे स्थिति को सुधारा जा सके। खर्च आय के अनुसार ही होना उचित होगा। कर्मक्षेत्र में लगे रहना अंतत: लाभ पहुंचायेगा। निवासस्थान को लेकर कोई नयी समस्या पैदा हो सकती है, जिसके बारे में सोचा न गया हो। दिनांक 6 को खानपान, 7 को परेशानी, 8 को रुकावट, 9 को सुधार, 10 को लाभ, 11 को प्रगति, 12 को सुख। कन्या लग्न के लिए सप्ताह सामान्य रह सकता है। शुभ दिन 10 से 12 अगस्त एवं शुभांक 1, 4, 7।
तुला- जितना विचार स्पष्ट और स्थिर होगा; उतना ही आर्थिक एवं कर्मक्षेत्र में सफलता मिलेगी। सरकारी कामों में सुविधा बनी रहेगी, किन्तु सहयोगियों में अविश्वास न पनपे, इसका ध्यान रखना होगा। अवसरों को पहचानना और उन्हें अपनी प्रगति में बुद्धि का कौशल लगाना होगा। मानसिक शांति बनी रहनी चाहिए। दिनांक 6 को मनोरंजन, 7 को लाभ, 8 को प्रगति, 9 को कर्मव्यस्तता, 10 को थकान, 11 को सामान्य, 12 को सुख। तुला लग्न के लिए सप्ताह सफलतादायक रहेगा। शुभ दिन 6 से 8 अगस्त एवं शुभांक 2, 4, 6।
वृश्चिक- कर्मक्षेत्र में अच्छी प्रगति को सकती है और किसी नयी योजना को कार्यान्वित करने में भी सुविधा होगी। विरोधियों को शांत करने में भी अच्छी प्रगति हो सकती है, किन्तु किसी प्रभावशाली व्यक्ति से नया विरोध भी मिल सकता है। आने वाले दिनों का आभास मिलने से मन में उत्साह का अनुभव कर सकते हैं। दिनांक 6 को खानपान, 7 को प्रगति, 8 को लाभ, 9 को सुख, 10 को सुविधा, 11 को सामान्य, 12 को रुकावट। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहेगा। शुभ दिन 7 से 9 अगस्त एवं शुभांक 2, 4, 9।
धनु- अच्छी प्रगति के साथ-साथ कुछ न कुछ ऐसी समस्या उत्पन्न हो सकती है जो अपनी ही भूल का परिणाम होगी, इसलिए जो भी सोचा या किया जाय, उसमें गहरे विचार की आवश्यकता होगी। उत्साह कम न हो, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखना उचित होगा। घर-गृहस्थी को भी ध्यान में रखना उचित होगा। दिनांक 6 को चिंता, 7 को सामान्य, 8 को प्रगति, 9 को लाभ, 10 को सहयोग, 11 को सुख, 12 को खानपान। धनु लग्न के लिए सप्ताह सुखप्रद रहेगा। शुभ दिन 8 से 10 अगस्त एवं शुभांक 3, 7, 9।
मकर- आर्थिक स्थिरता बनी रहे और संचित धन का सदुपयोग हो सके, इस पर ध्यान बनाये रखना सुरक्षा देगा। स्थायी संपत्ति में यदि कोई समस्या आ जाय तो उसे जल्दी से जल्दी सुलझा लेना उचित होगा। घर-गृहस्थी, नाते-रिश्ते, मित्र और सहयोगी संतुष्ट बने रहें, इसकी चेष्टा जारी रखनी होगी। दिनांक 6 को विश्राम, 7 को हैरानी, 8 को तनाव, 9 को समाधान, 10 को प्रगति, 11 को लाभ, 12 को सुख। मकर लग्न के लिए सप्ताह मध्यम फलदायक होगा। शुभ दिन 10 से 12 अगस्त एवं शुभांक 1, 3, 7।
कुंभ- आर्थिक उतार-चढ़ाव रहने से मन में खिन्नता हो सकती है, जिससे बचना होगा। इष्ट-मित्रों की सहायता से हर समस्या का समाधान हो सकता है। जहां तक हो सके ऋण से बचना चाहिए। यदि कोई आर्थिक मामला हो तो उसका भी समाधान संभव है। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान की आवश्यकता होगी। दिनांक 6 को मनोरंजन, 7 को लाभ, 8 को प्रगति, 9 को परेशानी, 10 को चिंता, 11 को सामान्य, 12 को प्रगति। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह स्वास्थ्य पर ध्यान रखने का होगा। शुभ दिन 6 से 8 अगस्त एवं शुभांक 2, 6, 8।
मीन- अचानक कोई लाभ हो जाने से आर्थिक सुविधा हो सकती है, किन्तु बढ़े हुए खर्च के चलते सुख की अनुभूति कम होगी। अच्छा विचार हर समस्या से रक्षा करता रहेगा और किसी की भी शत्रुता निष्फल होती रहेगी। मकान आदि पर ऋण लेना उचित नहीं होगा। मौसमी प्रभाव से बचे रहना उचित होगा। दिनांक 6 को खानपान, 7 को लाभ, 8 को सुख, 9 को प्रगति, 10 को सहयोग, 11 को सामान्य, 12 को चिंता। मीन लग्न के लिए सप्ताह लाभप्रद हो सकता है। शुभ दिन 7 से 9 अगस्त एवं शुभांक 4, 7, 9।