Weekly Horoscope : एक क्लिक में पढ़े इस सप्ताह का राशिफल | Sanmarg

Weekly Horoscope : एक क्लिक में पढ़े इस सप्ताह का राशिफल

दिनांक 24 से 30 दिसम्बर 2023 तक
डाॅ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य और बुध धनु में, बाद बुध 28/12 को घं.11/27 से वक्री होकर वृश्चिक में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, राहु और नेपच्यून मीन में, गुरु और हर्शल मेष में, केतु कन्या में, शुक्र तुला में, बाद शुक्र 25/12 को घं. 6/44 से वृश्चिक में, बाद मंगल 27/12 को घं. 24/21 से धनु में एवं चंद्रमा 26/12 को घं.9/57 से मिथुन में, 28/12 को घं. 18/38 से कर्क में, 30/12 को घं.29/42 से सिंह में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 24/12 को प्रदोष व्रत, 25/12 को क्रिसमस डे (बड़ा दिन), 26/12 को स्नान-दान- व्रतादि की पूर्णिमा, षोडषी त्रिपुर सुंदरी जयन्ती, दत्तात्रेय जयन्ती, 30/12 को संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत।
मेष- आर्थिक मामलों में बनायी गयी किसी लाभप्रद योजना में रुकावट आ सकती है, किन्तु निराशा में भी आशा की किरण दिखायी पड़ सकती है, क्योंकि किसी रुके हुए धन की प्राप्ति संभव है। व्यर्थ के खर्च से बचना ही आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। मान-मर्यादा की रक्षा होगी और अच्छे लोगों की संगति बढ़ेगी। दिनांक 24 को विश्राम, 25 को लाभ, 26 को आनंद, 27 को प्रगति, 28 को सुख, 29 को हैरानी, 30 को चिंता। मेष लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 25 से 27 दिसम्बर एवं शुभांक 3, 6, 9। अच्छे परिणाम के लिए काले उड़द का दान करना लाभदायक रहेगा।
वृष- धार्मिक प्रवृत्ति बढ़ेगी और अच्छे कामों में खर्च करते हुए मन में शांति विराज करेगी, फिर भी सरकारी कारणों से किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जिसे सुलझाया जा सकता है। अच्छे और प्रभावशाली लोग सहायता करने के लिए तत्पर रहेंगे, फिर भी प्रतिकूल कार्यों से धनागम न करना अच्छा रहेगा। दिनांक 24 को खानपान, 25 को प्रगति, 26 को सहयोग, 27 को सुविधा, 28 को लाभ, 29 को उत्साह, 30 को सामान्य। वृष लग्न के लिए सप्ताह आनंददायक हो सकता है। शुभ दिन 24, 25 और 28 दिसम्बर एवं शुभांक 2,4, 9। अच्छे परिणाम के लिए सादे तिल का दान करना लाभदायक रहेगा।
मिथुन- कर्मक्षेत्र में उतार-चढ़ाव रहने के बावजूद भी आर्थिक स्थिति लाभप्रद रहेगी। यदि कोई कानूनी अड़चन हो तो उसका समाधान मिलेगा और विरोधी लोग पराजित होंगे। छोटी-छोटी बातों में खर्च हो सकता है, जिसको करते हुए सुख मिलेगा। घर-गृहस्थी में अधिक सतर्कता की आवश्यकता पड़ सकती है। दिनांक 24 को परेशानी, 25 को खर्च, 26 को सुधार, 27 को लाभ, 28 को सुख, 29 को प्रगति, 30 को मेल-मिलाप। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह सुखप्रद हो सकता है। शुभ दिन 27 से 29 दिसम्बर एवं शुभांक 2, 4, 6। अच्छे परिणाम के लिए हरी सब्जियों का दान करना लाभदायक रहेगा।
कर्क- कर्मक्षेत्र की उलझनें दूर होंगी और प्रगति का कोई अवसर आ सकता है, किन्तु कोई गलत कदम जो पहले उठाया गया हो, वह नयी समस्या भी दे सकता है। कुछ विरोधों के बावजूद अपने लोगों का साथ मिलता रहेगा, जिससे कर्मक्षेत्र में सुविधा बनती रहेगी। जीवनसाथी का ध्यान रखना आवश्यक होगा। दिनांक 24 को मनोरंजन, 25 को प्रगति, 26 को खर्च, 27 को व्यस्तता, 28 को सुधार, 29 को लाभ, 30 को सुख। कर्क लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 24, 29 और 30 दिसम्बर एवं शुभांक 1, 3, 7। अच्छे परिणाम के लिए लाल चने का दान करना लाभदायक रहेगा।
सिंह- कुछ ऐसी घटना हो सकती है जिससे अनुकूल भविष्य की संभावना बढ़ सकती है। आर्थिक स्थिति में हल्का उतार-चढ़ाव दिखलायी पड़ सकता है। पारिवारिक मतभेद यदि हो रहा हो तो उसे सुलझाना लेना ही अच्छा रहेगा। स्थिर बुद्धि से कर्मक्षेत्र में अनुकूलता बनती रहेगी और सामाजिक क्षेत्र में भी सम्मान मिलता रहेगा। दिनांक 24 को विश्राम, 25 को सुख, 26 को लाभ, 27 को आनंद, 28 को संपर्क, 29 को चिंता, 30 को खर्च। सिंह लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 25 से 27 दिसम्बर एवं शुभांक 3, 5, 7। अच्छे परिणाम के लिए लाल मीठे पदार्थ का दान करना लाभदायक रहेगा।
कन्या- किसी प्रभावशाली व्यक्ति का विरोध समस्या पैदा कर सकता है जिससे आर्थिक समस्या बढ़ जा सकती है, इसके लिए सतर्क रहना आवश्यक होगा। यदि अपनी ही बुद्धि और पराक्रम पर विश्वास रखते हुए कर्मक्षेत्र में व्यवहार किया जाय तो सफलता सुनिश्चित रहेगा। स्वास्थ्य पर ध्यान रखना उचित होगा। दिनांक 24 को खानपान, 25 को लाभ, 26 को प्रगति, 27 को आनंद, 28 को सहयोग, 29 को प्रयत्न, 30 को सामान्य। कन्या लग्न के लिए सप्ताह उत्साह से भरा हो सकता है। शुभ दिन 24 से 26 दिसम्बर एवं शुभांक 3, 7, 9। अच्छे परिणाम के लिए पीले केले का दान करना लाभदायक रहेगा।
तुला- थोड़ा भी सही प्रयत्न अधिक लाभ कराकर संचित कोष बढ़ा सकता है। लोकप्रियता में वृद्धि होगी और मान-सम्मान की रक्षा हो सकेगी। किसी भी विरोधी की सक्रियता कोई क्षति नहीं पहुंचा सकती। खर्च की अच्छाई-बुराई पर ध्यान देना उचित रहेगा। यदि अच्छे काम काे सहायता दी जाय तो प्रगति सुनिश्चित होगी। दिनांक 24 को परेशानी, 25 को अवरोध, 26 को समाधान, 27 को प्रगति, 28 को लाभ, 29 को सुख, 30 को खानपान। तुला लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 27 से 29 दिसम्बर एवं शुभांक 1-4-8। अच्छे परिणाम के लिए दही से बने पदार्थ का दान करना लाभदायक रहेगा।
वृश्चिक- यदि कर्मक्षेत्र में अचानक कोई समस्या आ गयी तो उसका सहज निराकरण संभव है। जमा पूंजी में वृद्धि हो सकती है। अकस्मात धन प्राप्ति का योग बन रहा है, फिर भी अगर कोई गंभीर निर्णय लेना हो तो शुभचिंतकों की राय लेकर करना ही उचित होगा। मान-प्रतिष्ठा की रक्षा होती रहेगी। दिनांक 24 को मनोरंजन, 25 को सुख, 26 को हैरानी, 27 को थकान, 28 को समाधान, 29 को लाभ, 30 को प्रगति। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहेगा। शुभ दिन 24, 29 और 30 दिसम्बर एवं शुभांक 2, 5, 9। अच्छे परिणाम के लिए काले तिल का दान करना लाभदायक रहेगा।
धनु- आर्थिक उन्नति के साथ-साथ खर्च की भी उन्नति संभव है इसलिए खर्च को रोकना संचित कोष में वृद्धि करता रहेगा। अच्छा विचार अपना और दूसरों का भी कल्याण कर सकता है। पारिवारिक क्षेत्र में थोड़ी-बहुत समस्या हो सकती है जिसका समाधान कर लेना आवश्यक होगा। मन को शांत बनाये रखना होगा। दिनांक 24 को मनोरंजन, 25 को लाभ, 26 को सुख, 27 को सुविधा, 28 को उत्साह, 29 को परेशानी, 30 को चिंता। धनु लग्न के लिए सप्ताह उन्नतिकारक रहेगा। शुभ दिन 25 से 27 दिसम्बर एवं शुभांक 4, 6, 8। अच्छे परिणाम के लिए पीले केले का दान करना लाभदायक रहेगा।
मकर- कामकाज की सक्रियता बढ़ी रहेगी। आर्थिक लाभ से संचित कोष की भी वृद्धि होगी और नये काम में पूंजी नियोग हो सकता है। किसी कानूनी विवाद में खर्च होने की संभावना बन रही है। घर-गृहस्थी में आनंद का वातावरण रहेगा और बड़े-बूढ़ों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता रहेगा। खानपान संयमित रखें। दिनांक 24 को विश्राम, 25 को प्रगति, 26 को लाभ, 27 को व्यस्तता, 28 को सुख, 29 को सहयोग, 30 को सामान्य। मकर लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक संतुलन बनाये रखने का होगा। शुभ दिन 25, 26 और 28 दिसम्बर एवं शुभांक 1, 4, 6। अच्छे परिणाम के लिए काले तिल का दान करना लाभदायक रहेगा।
कुम्भ- कर्मक्षेत्र में अच्छी प्रगति और आर्थिक क्षेत्र में अच्छे लाभ होने के बावजूद भी बचत करना कठिन होगा, क्योंकि अचानक कोई आवश्यक काम आ जाने से बड़ा खर्च हो सकता है। अच्छे कामों की तरफ झुकाव बढ़े रहना सुख-शांति बनाये रखेगा। फिर भी अपने लोगों का विश्वास बनाये रखना आवश्यक होगा। दिनांक 24 को परेशानी, 25 को तनाव, 26 को सुधार, 27 को प्रगति, 28 को लाभ, 29 को सहयोग, 30 को सुख। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह सक्रिय बने रहने का होगा। शुभ दिन 22 से 29 दिसम्बर एवं शुभांक 4, 6, 8। अच्छे परिणाम के लिए काले और सादे तिल का दान करना लाभदायक रहेगा।
मीन- कर्मक्षेत्र की सक्रियता आर्थिक स्थिरता बनाये रखेगी जिससे अच्छे भविष्य के प्रति भरोसा बढ़ेगा। यदि व्यर्थ का खर्च रोका जा सके तो आर्थिक बचत भी अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य पर स्नायु विकार का प्रभाव रहना संभव है, इसलिए इसको देखते हुए भी परिश्रम करना उचित होगा। शीघ्रता से निर्णय न करें। दिनांक 24 को मनोरंजन, 25 को लाभ, 26 को हैरानी, 27 को तनाव, 28 को सुधार, 29 को लाभ, 30 को प्रगति। मीन लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 24, 29 और 30 दिसम्बर एवं शुभांक 1, 5, 9। अच्छे परिणाम के लिए गुड़ और हल्दी का दान करना लाभदायक रहेगा।

 

Visited 452 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर