Weekly Horoscope : जानें कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह | Sanmarg

Weekly Horoscope : जानें कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

दिनांक 24 से 30 सितम्बर 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य और मंगल कन्या में, केतु तुला में, प्लूटो मकर में, शनि कुम्भ में, नेपच्यून मीन में, गुरु, राहु और हर्शल मेष में, शुक्र कर्क में, बुध सिंह में एवं चंद्रमा 24/09 को घं.19/18 से मकर में, 26/09 को घं.20/28 से कुंभ में, 28/09 को घं.20/28 से मीन में, 30/09 को घं. 21/08 से मेष में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 24/09 को श्रीचन्द नवमी, महानन्दा नवमी, महा रविवार व्रत, 25/09 को पद्मा एकादशी व्रत स्मार्तों का, 26/09 को पद्मा एकादशी व्रत वैष्णवों का, वामनावतार, 27/09 को प्रदोष व्रत, 28/09 को अनन्त चतुर्दशी व्रत, व्रत की पूर्णिमा, बारावफात, 29/09 को स्नानदान की पूर्णिमा, उमामहेश्वर व्रत, महालयारम्भ, 30/09 को प्रतिपदा-द्वितीया श्राद्ध।
मेष- यदि कोई कानूनी दांवपेंच चल रहा हो तो थोड़ा भी प्रयास अधिक अनुकूलता दे सकता है और आर्थिक स्थिति नियंत्रण में आ सकती है। कर्मक्षेत्र में यथास्थिति बनी रहे, इसका प्रयास करते रहना चाहिए। घर-गृहस्थी में लापरवाही चिंताकारक हो सकती है, इसलिए हमेशा तत्पर बने रहें। दिनांक 24 को मनोरंजन,25 को प्रगति, 26 को सहयोग, 27 को लाभ, 28 को सुविधा, 29 को परेशानी, 30 को खर्च। मेष लग्न के लिए सप्ताह सफलतादायक हो सकता है। शुभ दिन 25 से 27 सितम्बर एवं शुभांक 3, 6, 9।
वृष- कामधंधे में ध्यान लगाये रखना और दुविधा का त्याग करना ही सफलता की ओर ले जा सकता है। यदि कोई कानूनी बात हो तो तत्परता से उसका समाधान खोजना चाहिए। खर्च जितना कम हो आर्थिक स्वास्थ्य के लिए उतना ही अच्छा होगा। स्वभाव में विपरीत परिवर्तन न हो, इसका ध्यान रखना होगा। दिनांक 24 को कष्ट, 25 को सामान्य, 26 को लाभ, 27 को सुविधा, 28 को प्रगति, 29 को सुख, 30 को खानपान। वृष लग्न के लिए सप्ताह संभलकर निर्णय लेने का होगा। शुभ दिन 26 से 28 सितम्बर एवं शुभांक 2, 5, 8।
मिथुन- किसी नये प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है, जिसका प्रभाव कर्मक्षेत्र पर पड़ सकता है, किन्तु आर्थिक स्थिति सुरक्षित रहने की संभावना है। बकाया रकम का भुगतान मिलना संभव है। सोच-समझकर निर्णय करते रहने से आय का दूसरा मार्ग भी खुल सकता है। मौसमी प्रभाव से बचे रहें। दिनांक 24 को विश्राम, 25 को परेशानी, 26 को रुकावट, 27 को सुधार, 28 को प्रगति, 29 को लाभ, 30 को सुख। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह उत्साहप्रद रहेगा। शुभ दिन 28 से 30 सितम्बर एवं शुभांक 2, 4, 8।
कर्क- आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रह सकती है और पारिवारिक सुख में भी विशेष कोई समस्या शायद ही हो, फिर भी खानपान में संयम और जीवनसाथी पर ध्यान रखना आवश्यक होगा। उत्साह में आकर आपस में ऐसा कुछ व्यवहार न हो जाय, जिससे लोग आहत हों, इस पर भी ध्यान रखना होगा। दिनांक 24 को मनोरंजन, 25 को लाभ, 26 को सुख, 27 को थकान, 28 को बाधा, 29 को सुधार, 30 को प्रगति। कर्क लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 24 से 26 सितम्बर एवं शुभांक 3, 5, 9।
सिंह- आर्थिक स्थिति में अच्छी प्रगति होने की संभावना है जिससे संचित धन बढ़ सकता है, किन्तु भावनात्मक खर्च से परेशानी हो सकती है। सहयोगी अनुकूल रहेंगे और राजकीय कामों में भी सहायता मिल सकती है। भावना पर नियंत्रण रखना परस्पर सहयोग के लिए अच्छा सिद्ध हो सकता है। दिनांक 24 को खानपान, 25 को सुख, 26 को प्रगति, 27 को लाभ, 28 को सहयोग, 29 को परेशानी, 30 को चिंता। सिंह लग्न के लिए सप्ताह लाभदायक हो सकता है। शुभ दिन 25 से 27 सितम्बर एवं शुभांक 1, 5, 7।
कन्या- अगर थोड़ी समझदारी से काम करते रहा जाय तो प्रसन्नतादायक स्थिति बन सकती है। आर्थिक क्षेत्र में यथास्थिति बनायी रखी जाय तो अचानक आयी किसी समस्या का समाधान हो सकता है। व्यवहार में जितनी सहजता और मिठास होगी, उन्नति का मार्ग उतना ही प्रशस्त रहेगा। दिनांक 24 को चिंता, 25 को सामान्य, 26 को प्रगति, 27 को लाभ, 28 को सहयोग, 29 को सुख, 30 को खानपान। कन्या लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 26 से 28 सितम्बर एवं शुभांक 1, 4, 7।
तुला- कामधंधे में यथास्थिति बनी रह सकती है, लेकिन व्यय अधिक होने से थोड़ी आर्थिक चिंता हो सकती है जिससे अपनी उपस्थित बुद्धि से दूर करना होगा। सभी मिलने-जुलने वाले मित्र ही हो सकते हैं। ऐसा संभव नहीं होता, इसलिए संगति पर पूरी तरह से सोच विचार करना आवश्यक होगा। दिनांक 24 को सामान्य, 25 को तनाव, 26 को चिंता, 27 को सुधार, 28 को प्रगति, 29 को लाभ, 30 को सुविधा। तुला लग्न के लिए सप्ताह व्यस्त बनाये रख सकता है। शुभ दिन 28 से 30 सितम्बर एवं शुभांक 3, 7, 8।
वृश्चिक- किसी बड़ी आर्थिक समस्या का समाधान अनायास ही हो जाना संभव होगा, इसलिए छोटी से छोटी अनुकूलता काे ध्यान में रखना चाहिए। साधारण बात भी कोई बहुत बड़ा अवसर दे सकती है जिसका भविष्य पर प्रभाव पड़ सकता है। कामधंधे में व्यस्तता बढ़ेगी, किन्तु विवादों से सावधान रहना होगा। दिनांक 24 को खानपान, 25 को लाभ, 26 को प्रगति, 27 को तनाव, 28 को चिंता, 29 को सुधार, 30 को सहयोग। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह अनुकूलता का हो सकता है। शुभ दिन 24 से 26 सितम्बर एवं शुभांक 2, 5, 9।
धनु- कामधंधे में सफलता का रुख बना रहेगा और सहयोगियों का भी पूरा-पूरा साथ मिलता रहेगा, फिर भी कोई न कोई आर्थिक समस्या आती रहेगी और उसका समाधान भी होता रहेगा। हड़बड़ी में कोई भी निर्णय लेना उचित नहीं होगा। निकट संबंधों में उदासीनता न आ जाय, इसका ध्यान रखना होगा। दिनांक 24 को मनोरंजन, 25 को लाभ, 26 को प्रगति, 27 को सुख, 28 को उत्साह, 29 को परेशानी, 30 को चिंता। धनु लग्न के लिए सप्ताह अनुकूलता की ओर रहेगा। शुभ दिन 25 से 27 सितम्बर एवं शुभांक 1, 4, 6।
मकर- कोई आर्थिक चिंता दूर हो सकती है और दिया हुआ धन वापस आ सकता है, किन्तु मानसिक शांति बनाये रखना और व्यर्थ की बातों में समय न गंवाना अच्छा रहेगा। यदि कोई कानूनी समस्या चल रही हो तो इसका समाधान कर लेना आवश्यक होगा। स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना सुखप्रद होगा। दिनांक 24 को खर्च, 25 को सामान्य, 26 को लाभ, 27 को प्रगति, 28 को सुख, 29 को सुविधा, 30 को खानपान। मकर लग्न के लिए सप्ताह लाभप्रद हो सकता है। शुभ दिन 26 से 28 सितम्बर एवं शुभांक 2, 4, 6।
कुंभ- दैनिक समस्याएं पारिवारिक जीवन में परेशान कर सकती हैं, किन्तु मित्रों और सहयोगियों से पर्याप्त सहायता मिलने के कारण सुरक्षित अनुभव किया जा सकता है। अचानक ही कोई रुका हुआ काम बन जाने से भविष्य के कार्यक्रम को अच्छी गति मिल सकती है। मधुर संबंधों के विवादों से बचे रहें। दिनांक 24 को सामान्य, 25 को परेशानी, 26 को खर्च, 27 को सुधार, 28 को लाभ, 29 को प्रगति, 30 को सुख। कुंभ लग्न के लिए सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा। शुभ दिन 28 से 30 सितम्बर एवं शुभांक 1, 8, 9।
मीन- यदि कोई ​विधि-विधान की समस्या हो तो उसे शीघ्र सुलझा लेना चाहिए, अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जितना नियंत्रित रह सकेगा, उतना ही सुखद अवसर आ सकता है। अनावश्यक खर्च यदि रोका जाय तो आर्थिक समस्या का समाधान किया जा सकता है। हड़बड़ी से बचे रहें। दिनांक 24 को खानपान, 25 को लाभ, 26 को आनंद, 27 को हैरानी, 28 को खर्च, 29 को सुधार, 30 को प्रगति। मीन लग्न के लिए सप्ताह रुक-रुक कर लाभ का हो सकता है। शुभ दिन 24 से 26 सितम्बर एवं शुभांक 4, 6, 8।

Visited 307 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर