WB Panchayat Election : वोट देने गये युवक पर फेंका बम, उड़े चिथड़े

WB Panchayat Election : वोट देने गये युवक पर फेंका बम, उड़े चिथड़े
Published on

कोलकाता : मतदान लाइन में खड़े होने के दौरान गलती से फेंके गए बम से एक तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गई। यह घटना शनिवार को दक्षिण 24 परगना के बसंती में घटी। उस घटना में स्थानीय निर्दलीय उम्मीदवार की पार्टी पर बम फेंकने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम अनिसुर ओस्तागर (50) है। वह बसंती थाना क्षेत्र के फुलमालंच का रहने वाला है। स्थानीय निवासियों के एक वर्ग के अनुसार, अनिसुर शनिवार के आसपास फुलमालांच प्राइमरी स्कूल में मतदान के दौरान कतार में खड़ा था। आरोप है कि उसी वक्त अचानक बम फेंका गया। बम विस्फोट से कतार में खड़े मतदाता घबरा कर भाग गये, लेकिन बम अनीसुर को लग गया। मोसिबुर रहमान ओस्तागर नाम के एक स्थानीय निवासी ने कहा, "निर्दलीय उम्मीदवारों के समूह ने बम फेंके। बम अनीसुर के दाहिने कान पर लगा, इससे उसकी मौत हो गयी।
राज्य भर में हिंसा की घटनायें
शनिवार को मतदान शुरू होने के बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों में अशांति की घटनाएं हुई हैं। रिपोर्ट लिखे जाने तक राज्य में मतदान के दिन 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से चार लोगों की मौत अकेले मुर्शिदाबाद में हुई। इसके अलावा कूचबिहार में दो और दक्षिण 24 परगना, नादिया, मालदह और पूर्वी बर्दवान में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in