कोलकाता : पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे। 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मतगणना के लिए सभी केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। इस बीच डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटा है। पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे। इस दौरान अलग-अलग जिलों में जमकर हिंसा भी हुई थी। चुनावी प्रक्रिया के दौरान 27 लोगों की मौत हुई थी।हिंसा के बाद सोमवार को करीब 700 बूथों पर फिर से वोटिंग भी हुई थी। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद की कुल 73,887 सीटों के नतीजे आज आएंगे।