WB Panchayat Election : मतगणना के बीच बंगाल में हिंसा जारी

WB Panchayat Election  : मतगणना के बीच बंगाल में हिंसा जारी
Published on
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे। 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मतगणना के लिए सभी केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। इस बीच डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटा है। पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे। इस दौरान अलग-अलग जिलों में जमकर हिंसा भी हुई थी। चुनावी प्रक्रिया के दौरान 27 लोगों की मौत हुई थी।हिंसा के बाद सोमवार को करीब 700 बूथों पर फिर से वोटिंग भी हुई थी। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद की कुल 73,887 सीटों के नतीजे आज आएंगे।
राज्यपाल ने की थी गृह मंत्री से मुलाकात
कल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। सत्तारूढ़ टीएमसी का कहना है कि हिंसा के लिए विपक्ष जिम्मेदार है, क्योंकि तृणमूल चुनाव जीत रही है। भाजपा ने इन मौतों के लिए टीएमसी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटा
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटा है। राज्य में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।
टीएमसी को बढ़त…

पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत की 63229 सीटों पर मतगणना जारी है। बताया जा रहा है कि ज्‍यादातर सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in