जल जमाव से हुआ ट्रैफिक जाम, छूटीं कई लोगों की उड़ान, यात्री हुए परेशान

जल जमाव से हुआ ट्रैफिक जाम, छूटीं कई लोगों की उड़ान, यात्री हुए परेशान
Published on

कोलकाता : शुक्रवार की रात भारी बारिश से हुए जल जमाव के कारण शनिवार की सुबह एयरपोर्ट इलाके में ट्रैफिक जाम रहा। इस कारण कई यात्रियों की उड़ानें छूट गयीं। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि विभिन्न उड़ानों के यात्री समय से काफी देर से पहुंचे। इस कारण एयरपोर्ट से ही उन्हें लौटना पड़ा। वहीं कुछ यात्रियों की उड़ान 2 से 5 मिनट के अंतर से छूटने से बच गयी। जिन यात्रियों की उड़ानें छूटीं, उन लोगों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। एयरलाइंस की ओर से कुछ यात्रियों को अगली उड़ान में सीट दी गयी। एयरपोर्ट अधिकारी ने एयरपोर्ट आ रहे यात्रियों से जल्दी आने की अपील की। एयरपोर्ट पर मौसम कार्यालय ने शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे के बीच 100 मिमी बारिश दर्ज की।

एप्राेन इलाके में दिखा बाढ़ जैसा पानी : कोलकाता एयरपोर्ट के एप्रोन यानी रन वे क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिला। भारी बारिश के बाद कोलकाता एयरपोर्ट के रन वे समेत पूरे इलाके में जलभराव हो गया। हालांकि, कई पंपों को चलाकर पानी को बाहर निकाल लिया गया। हालांकि उड़ान सेवाएं अप्रभावित रहीं। पानी जमा होने से रोकने के लिए जगह-जगह पंप लगाए गए। उड़ान संचालन सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा था, रनवे और टैक्सीवे दोनों पूरी तरह से चालू थे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सब कुछ नियंत्रण में है। कोलकाता हवाई अड्डे ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि कुछ पार्किंग स्थल प्रभावित हुए हैं।

शहर का पानी एयरपोर्ट के भीतर आ गया था

एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि रात के दौरान लंबे समय तक हुई बारिश के कारण हवाई अड्डे के मैदान से पानी निकालने के लिए जल निकासी नहरें भर गई थीं। हमने अतिरिक्त हेवी ड्यूटी पंप तैनात किए हैं। 72 पार्किंग वे में से 70 खाली हैं। केवल दो ही जलमग्न थे। मेट्रो के काम को लेकर शहर की ओर भी कुछ समस्याएं थीं, जिसके कारण फ्लाईओवर के पास जल निकासी लाइनों में रुकावट आई, जिसके कारण टर्मिनल तक पहुंचने वाली सड़क में पानी भर गया। फिर से पानी निकालने के लिए पंप तैनात किए गए।

एयरपोर्ट अधिकारी ने यह कहा

एयरपोर्ट के निदेशक प्रवंत रंजन बेउरिया ने सन्मार्ग को बताया कि जलजमाव के कारण हमारी कोई उड़ान रद्द नहीं हुई है या महत्वपूर्ण देरी नहीं हुई है। हवाई अड्डे के परिचालन क्षेत्र के जलमग्न हिस्सों के वीडियो पहले वायरल हुए थे और यात्रियों के बीच यह डर पैदा हो गया था कि स्थिति के कारण कई उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। वीडियो में एक पार्क किया हुआ एयर इंडिया का विमान पानी में डूबे हुए दिखाई दे रहा था, साथ ही कुछ इंडिगो एटीआर भी सुदूर इलाके में खड़े थे। एक विमान के पास खड़े एक यात्री कोच ने सुझाव दिया कि विमान या तो उतर चुका है या प्रस्थान करने के लिए तैयार है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in