फिर छिड़ेगी जंग: पुलिस कमिश्नरों के खिलाफ जूनियर डॉक्टर करेंगे लालबाजार का घेराव… | Sanmarg

फिर छिड़ेगी जंग: पुलिस कमिश्नरों के खिलाफ जूनियर डॉक्टर करेंगे लालबाजार का घेराव…

कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को पैन जीबी (गवर्निंग बॉडी) की बैठक में निर्णय लिया गया कि सीज वर्क जारी रहेगा और आगामी दिनों में कई विरोध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जूनियर डॉक्टरों ने 2 सितंबर को पहली बार लालबाजार अभियान करने का फैसला किया है, जहां वे पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के खिलाफ अपनी शिकायतों को लेकर न्याय की मांग करेंगे। 3 सितंबर को राज्य के सभी सरकारी और गैर-सरकारी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों, और चेम्बरों में पेन डाउन की योजना है, जिसके तहत सभी डॉक्टर अपने काम को स्थगित रखेंगे। इसके अलावा, 4 सितंबर की रात को देशभर में जूनियर डॉक्टरों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर मोमबत्ती या टॉर्च जलाने की अपील की है। यह विरोध का अनोखा तरीका आरजी कर की घटना के प्रति नाराजगी जताने के लिए है।

गौरतलब है कि जूनियर डॉक्टरों का असंतोष पुलिस और सीबीआई जांच की प्रक्रिया से भी जुड़ा हुआ है। इससे पहले जूनियर डॉक्टर सीजीओ कॉम्प्लेक्स से स्वास्थ्य भवन तक भी विरोध मार्च निकाल चुके हैं, लेकिन उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं।

CM के बयान की निंदा

यहां उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को मेयो रोड पर तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के कार्यक्रम में जूनियर डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था, ‘आप लोगों का रोष व अभिमान मैं समझती हूं, लेकिन अब काम पर लौटें। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को कदम उठाने के लिए विशेष क्षमता दी है, लेकिन मैं आप लोगों के खिलाफ कोई व्यवस्था नहीं लूंगी क्योंकि ऐसा करने पर आपका कैरियर नष्ट हो जाएगा।’ वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया, ‘सभी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थितियों और धमकियों के खिलाफ हमारा आंदोलन रोजाना ही तेज हो रहा है। हमारी 5 सूत्रीय मांगें नहीं माने जाने तक हम आंदोलन जारी रखेंगे।’

Visited 506 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर