

नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं। वह देश के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और कई महान रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अपने जन्मदिन पर वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेंगे और शतकीय पारी खेलकर सचिन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक सचिन के नाम हैं और कोहली 48 शतक के साथ उनसे एक कदम पीछे हैं। कोहली के बल्ले का लोहा पूरी दुनिया मानती है, लेकिन गेंद के साथ भी उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टी20 में बिना कोई गेंद किए विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनके टी20 करियर की पहली गेंद वाइड थी और इस पर इंग्लैंड के केविन पीटरसन स्टंप आउट हो गए थे।