‘हिंसा किसी हाल में बर्दाश्त नहीं’

‘हिंसा किसी हाल में बर्दाश्त नहीं’
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्यपाल सी.वी. आनंदा बोस ने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित एरिया भांगड़ का दौरा किया। यहां उन्होंने मौजूदा हालात का जायजा लिया। वे इस दिन अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द करके सीधे भांगड़ पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद राज्यपाल ने कड़े शब्दों में साफ कहा कि किसी भी हाल में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्यपाल ने कहा कि वह पहले ही मौजूदा स्थिति पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चर्चा कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल जब वहां पहुंचे तो वहां एक एसआई थे। भांगड़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद राज्यपाल ने कहा कि बंगाल के कुछ हिस्सों में अवांछित घटनाएं हुई हैं। किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हमें इसे रोकना होगा। गौरतलब है कि नामांकन को केंद्र करके गुरुवार को राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। भांगड़ में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटनाएं सामने आई हैं। स्थिति पर चर्चा का हवाला देते हुए बोस ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरी संवैधानिक सहयोगी हैं। हमने जो चर्चा की, उसे सार्वजनिक तौर पर साझा नहीं किया जा सकता। निश्चित रूप से संविधान के तहत राज्यपाल से जो भी उम्मीद की जाती है, वह किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल करने के दौरान भांगड़ के अलावा अन्य जिलों में भी हिंसक झड़पें हुईं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in