Vegetable Price Hike : सब्जियों के दाम बढ़े, बिगड़ा रसोई का बजट

Published on

कोलकाता : बंगाल में मानसून की पहली बारिश का असर सीधा सब्जियों के दामों पर पड़ा है। कोलकाता, बर्दवान, हावड़ा समेत ज्यादातर शहरों में सब्जियों के दामों ने अचानक आसमान छू लिया है। बारिश के बाद से टमाटर के दाम 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए तो लौकी 50 रुपये किलो और भिंडी 80 रुपये किलो। इन सब्जियों के दाम 20 दिन पहलेआधे से भी कम थे। वहीं बताया जा रहा है कि बारिश के बाद खेतों में सब्जी की फसल के खराब होने से अचानक दामों में वृद्धि हुई।
धनिया पत्ता 350 रुपये किलो
महानगर के बाजार में गाजर 60 रुपये तो पुदिना का एक बंच 24 रुपये और धनिया पत्ता 350 रुपये किलो बिक रहा है।
वहीं, आम आदमी अब लौकी और तोरी खाने की स्थिति में भी नहीं रह गया है। बारिश के बाद बाजार में लौकी 60 रुपये किलो बिक रही है तो तोरी 60 रुपये किलो। टमाटर जहां 20 रुपये किलो तक बिक रहा था वह अब 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है। अन्य सब्जियों का भी यही हाल है।
मिर्च हुई और तीखी
गौरतलब है कि टमाटर के साथ भिंडी, लौकी, फूल गोभी, पत्तागोभी, खीरा और हरी मिर्च के भावों में जोरदार उछाल आया है। सब्जियों के बढ़े दामों का मुख्य कारण स्थानीय और बाहरी क्षेत्र से शहर की सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की आवक कम होना बताया जा रहा है। वर्तमान में दो सप्ताह में अधिकतर हरी सब्जियों के दाम दो गुने से ज्यादा हो चुके हैं। इतना ही नहीं बैंगन का भाव भी डबल हो गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in