Vegetable Price Hike : …ताकि बढ़ते कीमतों पर लगाम कसा जा सके

Vegetable Price Hike : …ताकि बढ़ते कीमतों पर लगाम कसा जा सके
Published on

सब्जी की कीमतों पर टास्क फोर्स की टीम पहुंची साल्टलेक के बाजारों में
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हरी सब्जियों सहित खाने-पीने के सामानों की कीमतें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं जिस कारण आम लोग काफी परेशान हैं। अब आम लोगों का दर्द महसूस करते हुए मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी ने टास्क फोर्स के साथ नवान्न में बैठक कर सब्जियों के दाम बढ़ने को लेकर इनफोर्समेंट ब्रांच (ईबी) एवं टास्क फोर्स के संयुक्त रूप से निगरानी करने का आदेश जारी किया। इसके बाद सोमवार को साल्टलेक के एबी एसी मार्केट, बीडी मार्केट, सीके मार्केट सहित कई बाजारों में टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्र नाथ कोले की उपस्थिति में कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया और टास्क फोर्स के अधिकारियों ने क्रेता व विक्रेताओं से बातचीत की कि सब्जियों की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं और कहां से व किस भाव में सब्जियां लायी जा रही हैं। अधिक मुनाफा रखकर सब्जियां बेची जा रही हैं या नहीं, इन सभी विषयों पर दुकानदार के साथ बातचीत की और लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर भी आम लोगों से बात की। इसके साथ ही दुकानदारों को टास्क फोर्स द्वारा चेतावनी दी गयी कि अगर वह ज्यादा मुनाफा रखकर सब्जियों या फिर खाने-पीने के सामानों को बेचेगी तो उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। रवींद्रनाथ कोले ने बताया कि आने वाले दिनों में कोलकाता सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी यह छापेमारी अभियान चलाया जायेगा। टास्क फोर्स एवं एनफोर्समेंट ब्रांच सरकार का मूल उद्देश्य किसी को सजा देना नहीं बल्कि आम लोगों को किफायती दरों में सामान मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा यह पहल की गयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in