‘आगामी दो सालों में ढाई सौ किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी Vande Bharat’ 

‘आगामी दो सालों में ढाई सौ किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी Vande Bharat’ 

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
पुरी : पुरी से हावड़ा के बीच वंदे भारत में सफर करने के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिस तरह से भारत लगातार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते जा रहा है, ऐसे में आगामी दो सालों में ढाई सौ किलोमीटर की रफ्तार से वंदे भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों पहले ही वंदे भारत 57 सेकंड में सौ किलोमीटर की रफ्तार को तय करती थी। आज वह 52 सेकंड में 130 किलोमीटर की रफ्तार को तय कर रही है। हालाँकि ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 160 किलोमीटर है मगर फिलहाल उसे 130 किलोमीटर की रफ्तार से ही चलाया जा रहा है। वहीं वंदे मेट्रो को लेकर भी अश्विनी वैष्णव ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वंदे मेट्रो को भी जल्द ही भारत में विभिन्न शहरों में लॉन्च कर दिया जाएगा जो कि क्लस्टर शहरों के बीच चलायी जाएगी।
8,200 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन
वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी ने आज 8,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। हमारा उद्देश्य ओडिशा के पूरे रेलवे नेटवर्क को विश्व स्तरीय बनाना है। केंद्र सरकार ने ओडिशा में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 10000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in