Suvendu Adhikari के काफिले की गाड़ी के धक्के से युवक की मौत, हंगामा

Suvendu Adhikari के काफिले की गाड़ी के धक्के से युवक की मौत, हंगामा
Published on

पूर्व मिदनापुर : जिले के चंडीपुर इलाके में पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत की घटना को लेकर तृणमूल ने जम कर हंगामा किया। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार (Friday) को चंडीपुर और कांथी इलाके में पथावरोध कर दिया। पथावरोध का नेतृत्व तृणमूल नेता व बांग्ला के फिल्मों के अभिनेता सोहम चक्रवर्ती और बीरबाहा हांसदा ने किया। मामले में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ चंडीपुर थाने में पहले ही प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मिदनापुर में दीघा-नंदकुमार 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार (Thursday) रात चंडीपुर के समीप शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक वाहन ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूत्रों के अनुसार युवक साइकिल से सड़क पार कर रहा था उसी समय पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। रक्तरंजित हालत में उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in